बारिश में बेकाबू हुए नाले, धराशाई हुई निगम के नालों की बाउंड्री

3 माह में 18 से अधिक बडे़ नालों की बनाई गई थी बाउंड्री

Meerut । बरसात के पानी ने निगम के नाला सफाई और उसकी बाउंड्री वॉल की पोल खोल दी। निगम के सारे दावे बारिश के पानी के साथ बह गए। निगम ने नालों में जलभराव का प्रेशर देखते हुए नालों की बाउंड्रीवॉल बनाने का निर्णय लिया था। इस योजना के तहत शहर के सभी प्रमुख नालों में से 18 की बाउंड्री निर्माण का काम किया गया। इसमें सूरजकुंड, फूलबाग, मोहनपुरी, आरटीओ रोड, ओडियन नाला, जागृति विहार, सुभाषनगर, थापरनगर आदि क्षेत्रों नालों की बाउंड्री तैयार नालों के पानी को बाहर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन शुक्रवार को हुई तेज बारिश के प्रेशर को नालों की बाउंड्री रोक नही पाई। शास्त्रीनगर, आरटीओ रोड, ओडियन नाले, कमेला नाला में जगह जगह तेज बहाव के कारण बाउंड्री टूट गई और नालों का पानी आसपास सड़क पर व घरों में चला गया। जिससे क्षेत्रीय लोगों का काफी परेशानी हुई और नाले के गंदे पानी से लोगों को जूझना पड़ा।

नालों की बाउंड्री का कई जगह काम चल रहा है, लेकिन पानी का बहाव तेज होने कारण कुछ जगह दीवार क्षतिग्रस्त हुई है जिसे जल्द सही कराया जाएगा।

अली हसन कर्नी, अपर नगरायुक्त