हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई

चयन समिति की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग है। जहां वन-डे टीम में बदलाव न हो, लेकिन चयनकर्ताओं की नजर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर गढ़ी हुई है। अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वन-डे में चोट लगी थी। ईशांत शर्मा भी चोटिल है और ऐसे में तेज गेंदबाजी भी चिंता का कारण बन गया है। ईशांत शर्मा को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका में 22 साल बाद 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम के अधिकतर सदस्यों को पहले दो टेस्ट में मौका दिया जाएगा। जिसमें मुरली विजय, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का टीम में शामिल किया जाना तय है।

मौका मिलना लगभग तय

रिजर्व बल्लेबाज के रूप में लोकेश राहुल को मौका मिल सकता है। बंगाल के ऋद्धिमान साहा जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में नहीं खेले थे की वापसी भी तय मानी जा रही है, हालांकि नमन ओझा भी चयन के लिए कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। तीन तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, वरुण एरॉन और उमेश यादव को मौका मिलना लगभग तय है। स्टुअर्ट बिन्नी को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह और अमित मिश्रा का स्पिनर के तौर पर शामिल किया जाना तय है। वहीं वन-डे में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। ग्रीन पार्क में रोहित के 150 रन की पारी और पांच रन से भारत का मैच गंवाना जबकि इंदौर में दूसरे वन-डे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 247 रन के स्कोर की रक्षा करने के बाद टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

विजयी लय हासिल की

भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव का नई गेंद संभालने के कारण नए गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल है। अश्विन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और ऐसे में उन्हें टीम में बरकरार रखा जा सकता है। धोनी ने हाल ही में विजयी लय हासिल की है और ऐसे में वो आखिरी दो मैचों में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। मध्यक्रम में सुरेश रैना का न चलना चिंता का विषय है लेकिन छोटी प्रारूप के वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं और धोनी से उनके समर्थन की उम्मीद है। भारतीय टीम इस समय वन-डे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है और उसे अपना स्थान बरकरार रखने के लिए पांच मेचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करना होगा।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk