विशारतगंज स्टेशन के यार्ड में हुआ हादसा, 3 कोच हुए बेपटरी

इफको आंवला से फर्टिलाइजर लेकर रवाना हुई थी 42 कोच की ट्रेन

BAREILLY:

बरेली जंक्शन में दो दिन पहले डिरेल हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस की जांच रिपोर्ट आई भी नहीं कि नॉर्दर्न रेलवे के ट्रैक पर सैटरडे को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। हादसा तड़के करीब 5.20 बजे विशारतगंज स्टेशन के यार्ड में हुआ। 42 वैगन की मालगाड़ी कोरी आंवला स्थित इफ्को कंपनी से फर्टिलाइजर लोड कराके सुबह 4.30 बजे निकली थी। सुबह 5.20 बजे मालगाड़ी विशारतगंज सेक्शन में 3 नंबर लूप लाइन से 1 नंबर मेन लाइन पर आ रही थी, तभी अचानक लूप लाइन की पटरी आवाज के साथ टूट गई और ट्रेन डिरेल हो गई। हादसे के चलते करीब 5 मीटर तक रेलवे ट्रैक भी उखड़ गए। डीआरएम मुरादाबाद प्रमोद कुमार ने हादसे की जांच के आदेश ि1दए हैं।

अलग किए गए 39 कोच

मालगाड़ी डिरेलमेंट से मुरादाबाद डिविजन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पाथ-वे, कैरिज एंड वैगन और मैकेनिकल के अधिकारी विशारतगंज स्टेशन को दौड़े। सुबह करीब 11 बजे स्पेशल एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से मालगाड़ी के डिरेल हुए 3 वैगन को शंटिंग कर अलग किया गया। दोपहर में मुरादाबाद से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंचने के बाद प्रेशर जैक की मदद से डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाया गया। रेलवे सोर्सेज के मुताबिक ट्रेन के सेक्शन में या लाइन चेंज करते समय मालगाड़ी की स्पीड 15 किमी की रफ्तार से ज्यादा थी। इससे लोडेड गाड़ी के एक पटरी से दूसरी पटरी पर शिफ्ट होने के दौरान ही अचानक पटरियां उखड़कर अलग हो गई।