52 साल के देवे बोजेला को उस कत्ल के लिए दोषी पाया गया था जो उन्होंने नहीं किया था। न्यू यार्क की सिंग सिंग जेल में वह बाक्सिंग चैंपियन थे।

साल 2009 में उन्हें 92 वर्षीय एम्मा करैपसर के कत्ल के इल्जाम से बरी किया गया था। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा, ''जेल मैं ऐसा मैं सपने में देखता थायह एक सपने के सच होने जैसा है.''

लास एंजलस में विशव हैवीवेट चैंपियन बरनार्ड हापकिंस और चैड डासन की विश्व खिताबी भिंड़त में बोज़ेला ने अंडरकार्ड पर अपना कैरियर शुरू किया था।

ओबामा का फोन

वीरवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें 30 वर्षीय लैरी हापकिंस के साथ मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। बोज़ेला को कत्ल के लिए साल 1983 में 20 साल की सज़ा हुई थी। जेल में रहते हुए उन्होंने न केवल अपनी प्रतिभा को निखारा बल्कि कालेज की दो डिगि्यां भी हासिल की।

उनका मुकदमा आखिरकार न्यू यार्क के दो युवा वकीलों ने लड़ा जिन्होंने पाया कि कुछ गवाहों ने प्रारम्भिक जाँच के वक्त झूठ कहा था तथा किसी और व्यक्ति ने कत्ल का आरोप कबूल भी किया था।

जेल से छूटने के बाद बोज़ेला ने कहा कि उनका सपना था कि एक बार उन्हें बॉक्सर के तौर पर मुकाबला करने का मौका मिले। बोजे़ला वापिस न्यूबर्ग शहर जा कर एक बॉक्सिंग जिम खोलना चाहते हैं.उन्होंने कहा, ''मैं चाहूँगा कि गलियों में बच्चों को कुछ अच्छा करने को मिले। मैं और नहीं लड़ना चाहता.''

International News inextlive from World News Desk