एक दुकानदार उसे बचाने के लिए पहुंचा तो उसे भी झटका लगा और वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। मासूम की मौत के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पब्लिक ने वहां पहुंचे बिजली कर्मचारियों को भी दौड़ा लिया। हंगामा बढ़ा तो बाजार भी बंद हो गया।

एटीएम में था पानी

सोमवार शाम 4 बजे को तेज बारिश पड़ रही थी। बारिश से बचने के लिए 12 वर्षीय फरमान खैरनगर स्थित स्टेट एसबीआई के एटीएम में जा घुसा। वहां पहले से बारिश का पानी मौजूद था और एटीएम में करंट आ रहा था। करंट की चपेट में आने से फरमान की मौत हो गई। फरमान को बचाने आए सुनील को भी करंट लगा। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे प्यारे लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पब्लिक ने किया हंगामा

घटना के बाद बिजली विभाग को फोन किया गया तो काफी देर तक फोन ही नहीं उठाया। फोन उठाया और कंपलेन लिखवाई गई तो तीन कर्मचारी सीढ़ी लेकर पहुंचे। खंभे पर सीढ़ी लगाई ही थी कि पब्लिक इकट्ठा हो गई। सभी कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर सीढ़ी छोड़ भाग गए। कर्मचारियों को पकडऩे के लिए पब्लिक पीछे दौड़ी। इस दौरान खैरनगर मार्केट में व्यापारी और पब्लिक इकट्ठा हो गई। रास्ता बंद कर दिया गया और हंगामा शुरू हो गया।

लापरवाह बिजली विभाग

व्यापारियों का कहना है कि इस एटीएम और इसके पास खड़े खंभे में कई बार करंट उतर चुका है। जिसकी कंपलेन कई बार की जा चुकी है। लेकिन बिजली विभाग वाले ना तो कंपलेन हीं लिखते और ना ही फोन उठाते। इस घटना में कंपलेन करने गए व्यापारी को भी तवज्जो नहीं दी गई। इस मामले में परिजनों की ओर से बैंक और बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एटीएम के अंदर बिजली का तार कटा हुआ था। पानी भरने से करंट लगा और बच्चे की मौत हो गई। साथ ही सामने ठेला लगाने वाला भी बच्चे को बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गया।

सावधानी बरतें

- बारिश में अगर आप भीगे हैं, तो एटीएम को यूज करने से बचें।

- एटीएम यूज करते वक्त अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करने की जगह किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करें जो करंट नहीं पकड़ती हो।

- अगर कभी एटीएम में करंट महसूस हो तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक को दें।

सिक्योरिटी की कमी

अक्सर एटीएम में सिक्योरिटी की कमी देखने को मिलती है। सिक्योरिटी नहीं होने से सुरक्षा का खतरा तो बना ही होता है। साथ ही अगर एटीएम में किसी तरह की खराबी  या किसी अन्य गड़बड़ का पता भी बैंक को काफी समय बाद चलता है।

"हमारा बच्चा लापरवाही के कारण मारा गया है। अब चाहे गलती बिजली विभाग की हो या फिर बैंक की। हमारे साथ बहुत गलत हुआ है." -मो। हनीफ, बच्चे का पिता

"ये घटना एटीएम की वजह से नहीं हुई है। बारिश के चलते एटीएम में पानी घुस गया, जबकि एटीएम के बाहर लगे बिजली के पोल में करंट आ गया था। यही वजह रही कि एटीएम के अंदर करंट घुस गया."

-बाबूराम, मैनेजर एसबीआई खैरनगर

"ये जरूर घटना एटीएम की वजह से हुई है। बैंकों को सुरक्षा के लिए एटीएम में आने वाली बिजली संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए."

-पीके गोयल, एसई अर्बन

"एटीएम में करंट लगना बहुत कॉमन चीज होती है। बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा हो जाता है। इन घटनाओं से बचने के लिए ही मशीन या बड़ी बिल्डिंग को सेट अप करने से पहले उनकी ग्राउटिंग की जाती है। मशीन से स्टेटिक करंट लगता है। ये बहुत ही मामूली सा करंट होता है। इससे किसी को कोई खतरा नहीं होता है। आयरन सेल चार्ज होने पर कई बार मशीन को टच करने पर करंट लग जाता है। बारिश के सीजन में ये कॉमन बात है."

-डॉ। अमित शर्मा, आईटी एक्सपर्ट