लखीमपुर खीरी से अमृतसर भाग रहा बच्चा जंक्शन पर आरपीएफ को मिला लावारिस

BAREILLY:

मां बाप ने अपने बेटे को जबरन दुकान पर बिठाना शुरू किया तो तंग आकर बच्चे ने घर से भागने का फैसला ले लिया। लखीमपुर खीरी के थाना मैकलगंज गांव अलियापुर निवासी अजय शुक्ला की दुकान है। वह अपने बेटे मोहित उम्र 13 साल कोदुकान पर बैठने को मजबूर करते थे। इससे स्कूल का होमवर्क न होने पर बच्चे को टीचर डांटते फटकारते। इससे नाराज हो बच्चा थर्सडे को घर से ट्रेन में बैठकर भाग निकला। लेकिन बरेली जंक्शन पर घबराकर वह उतर गया और रोने लगा। थर्सडे रात आरपीएफ ने बच्चे को जंक्शन पर लावारिस पाया। परिजनों को इंफॉर्म कर आरपीएफ पोस्ट बुलाया और बच्चे को वापस घ्ार भेजा।

एसआई ने की मदद

बातचीत के दौरान बच्चे ने बताया कि वह घर से भागकर अमृतसर में किसी नारायणपुरा फैक्ट्री में जा रहा था। जहां उसके कुछ दोस्त काम करते हैं। लेकिन जंक्शन पर उतरने के बाद वह प्लेटफॉर्म 2 पर रोने लगा। इस पर वहां मौजूद पंजाब पुलिस के अमृतसर में तैनात एक एसआई ने बच्चे की मदद की। एसआई ने गश्त कर रही आरपीएफ को सूचित किया। बच्चे के पास एक पर्ची में घर का नम्बर दर्ज था। इस पर कॉल कर आरपीएफ एसआई मनोज कुमार ने परिजनों को पूरा मामला बताया। आरपीएफ की कॉल से परेशान परिजनों को राहत मिली। बच्चे का बड़ा भाई अमित शुक्ला आरपीएफ पोस्ट में आया और जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद भाई को ले गया।