ताओबाओ वेबसाइट पर दुनिया की लगभग हर चीज मौजूद है. इनमें कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीजें भी शामिल हैं जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे. ऐसी ही कुछ 10 चीजें बीबीसी अपने पाठकों के लिए लेकर आया है.

सबसे चर्चित प्रोडक्ट जो इस  वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां आने वालों के बीच बेहद चर्चित है, वो है ड्रोन.

पिछले नवंबर सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने संघर्ष के दौरान सरकारी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन को मार गिराया है.

उस ड्रोन की तस्वीर इंटरनेट पर जैसे ही आई, लोगों ने इसे पहचान लिया. यह वो प्रोडक्ट था जिसे ताओबाओ पर एक चीनी कंपनी ने बेचा था.

ड्रोन

'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' नाम का यह ड्रोन एक रिमोट कंट्रोल  फ्लाइंग डिवाइस है और इसके भीतर कैमरा भी लगा हुआ है.

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

सीरियाई विद्रोहियों द्वारा मार गिराए गए क्वादकॉप्टर को टीमॉल स्टोर में 4,999 युआन की कीमत पर बेचा गया था.

टीमॉल के आंकड़ें बताते हैं कि 'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' के 80 आइटम धड़ाधड़ बिके.

हालांकि यह बता पाना मुश्किल है कि सीरियाई संघर्ष के कारण मिली चर्चा इसकी तेज बिक्री का कारण तो नहीं.

किराए पर ब्वॉयफ्रेंड

ताओबाओ डॉट कॉम का दूसरा अनोखा प्रोडक्ट है,  किराए पर ब्वॉयफ्रेंड.

पश्चिम में मनाए जाने वाले क्रिसमस की तरह ही चीन के कैलेंडर के अनुसार नया साल अगले महीने से शुरू होने वाला है. नए साल के मौके पर चीनी परिवार और नाते-रिश्तेदार आपस में मिलते और जश्न मनाते हैं.

लेकिन इस मौके पर सिंगल युवक और युवतियों को अपने परिवार वालों से, क्या तुम्हें कोई ब्वॉयफ्रेंड मिला? जैसे कई शर्मिंदा कर देने वाले सवालों का सामना करना पड़ता है.

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

इसलिए चीन के नव वर्ष के ठीक पहले ताओबाओ डॉट कॉम पर बहुत बड़ी संख्या में किराए के ब्वॉयफ्रेंड की सूची जारी गई है.

किराए पर ब्वॉयफ्रेंड की सेवा देने वाली एक कंपनी ने इसके बदले वसूली जाने वाली कीमतों की सूची कुछ यूं जारी की है.

.दूसरे शहर में परिवारवालों या नाते-रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो कीमत है, प्रतिदिन 880 युआन

.खरीददारी में ब्वॉयफ्रेंड का साथ चाहिए तो कीमत है, प्रति घंटा 150 युआन

.शिकायतें को साझा करते हुए यदि अपनी नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करनी हो तो, देने होंगे प्रति 20 मिनट 50 युआन

जिंदा बिच्छू

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

चीन में एक  ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ पर 800 से ज्यादा कंपनियां जिंदा बिच्छू को पालतू बनाने से लेकर सेहतमंद मांसाहारी भोजन के रूप में बेच रही हैं.

आमतौर पर एक दर्जन बिच्छू की कीमत एक पाउंड लगाई गई है.

एक विक्रेता ने वेबसाइट पर ग्राहकों की संतुष्टि के लिए जिंदा बिच्छू को डिब्बों में सुरक्षित तरीके से पैक किए जाने की ऑनलाइन तस्वीरें भी जारी की हैं.

इसमें निर्देशों की छपी हुई सूची भी रखी होगी. इस सूची में पैकेट मिलने के बाद उसे खोलने के तरीकें और निर्देश लिखे होंगे.

दूध से बना साबुन

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

कारोबारी वेबसाइट ताओबाओ पर एक और प्रोडक्ट काफी चर्चित हो रहा है. वो प्रोडक्ट है, पहली बार मां बनी  महिला के दूध से बना साबुन.

एक महिला विक्रेता ने अपने पेज पर इस प्रोडक्ट के बारे में समझाते हुए बताया है कि उसने अपने स्तनों से निकलने वाले दूध से साबुन बनाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसका दूधमुंहा बच्चा सारा दूध खत्म नहीं कर पाता था.

वो लिखती हैं, "मैं बेटे को पिलाने के लिए दूध निकालती थी, लेकिन वह सारा दूध नहीं पी पाता था, और बचा हुआ दूध बर्बाद हो जाता था."

इस साबुन को बेहद सौम्य बताया गया है और कहा गया है कि इसका इस्तेमाल बच्चों के साथ-साथ बड़े भी कर सकते हैं.

तुरई वाटर

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

वेबसाइट पर मौजूद कुछ अजीबोगरीब उत्पाद में से पांचवा है, सब्जियां और लुफ्फा यानि तुरई वाटर.

32 साल के वांग जियाफेंग ताओबाओ के सैंकड़ो ग्राहकों के बीच 'ब्रदर अर्थ' के नाम से मशहूर हैं.

खेत पर वांग द्वारा उपजाए गए 20 से अधिक उत्पाद ताओबाओ वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें कमल बीज से लेकर घर की बनी सॉसेज तक शामिल हैं.

वांग जियाफेंग के दो आइटम की सबसे अधिक मांग है. ये हैं घर में चावल से बनी शराब और तुरई वाटर. ये दोनों त्वचा की रंगत साफ करने और कोमल बनाने के लिए जाने जाते हैं.

'फू' ताबीज

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

हजारों साल से अधिक प्राचीन दर्शन ताओवाद चीन के रोजमर्रा के जीवन में गहरे बसा हुआ है.

धार्मिक अनुष्ठानों में ताओवादी विशेष चिह्न 'फू' को अमंगलकारी चीजों से बचाने और सुख-समृद्धि लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

'फू' का एक विशेष प्रकार है जिसका इस्तेमाल रोते हुए बच्चे के लिए किया जाता है. इस चिह्न को या तो बच्चे के पालने या तकिए के नीचे रख दिया जाता है.

इसके अलावा दुलर्भ हो चुका चीन का पारंपरिक फूड आइटम 'मरमाइट' सूप भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

ब्वॉयफ्रेंड,बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है

ताओबाओ पर 'पोएट्री फॉर सोल' पर रचनात्मक मिजाज के लोगों के लिए कविताएं भी उपलब्ध है. आत्मा को शांति और सुख देने वाली चार कवियों की करीब 45 छोटी कविताओं को इसमें शामिल किया गया है.

साथ ही राष्ट्रपति जी जिनपिंग के नाम से मेल खाता लजीज और खास 'प्रेसीडेंट कोंबो लंच'.

दसवां और आखिरी प्रोडक्ट 'गेमिंग क्रेडिट' ऑनलाइन गेम से जुड़ा हुआ है. चीन में ऑनलाइन गेम बड़ा कारोबार है. यहां की सरकारी वेबसाइट के अनुसार देश भर में करीब 190 मिलियन ऑनलाइन गेम हैं. ताओपाओ गेम खेलने वालों के लिए महत्वपूर्ण कारोबारी प्लेटफार्म है.

International News inextlive from World News Desk