प्रेमी को पड़ा थप्पड़ तो

वेंस्डे दोपहर करीब 1.30 बजे नंदानगर के आशीष शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड लवली (काल्पनिक नाम) के साथ बैठे थे। उसी दौरान रेलवे इंप्लाई ऋषि इनके पास पहुंचा और परेशान करने लगा। आशीष ने बताया कि ऋषि ने बिना किसी वजह के उसे एक थप्पड़ रसीद कर दिया। उसके बाद वह उसे धमकी देने लगा और बदले में सौ रुपए मांगने लगा। ऋषि ने बताया कि पैसे न देने पर वह उसकी फ्रेंड को ब्लैक मेल करने लगा और धमकाने लगा। इसके बाद लड़की ने सौ रुपए ऋषि को दिए, लेकिन साथ?ही उसने आरपीएफ और रेल म्यूजियम प्रभारी को लिखित शिकायत की।

गैर जिम्मेदार आरपीएफ और रेल म्यूजिमय प्रभारी

रेलवे म्यूजियम के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि रेलवे इंप्लाई ऋषि नशे का लती है। वह कभी-कभी रेल म्यूजियम में आ जाता है। उसे कई बार मना किया जा चुका है, लेकिन वह मानता है नहीं। वहीं मौके पर तैनात आरपीएफ भी मामले को हलके में लेते हुए इसे रफा-दफा करने में लग गई। अब सवाल यह है कि आखिर आरपीएफ वहां पर क्या कर रही थी, जब यह सब हो रहा था? आखिर उनकी तैनाती ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ही तो की गई है।

रेल म्यूजियम में अगर किसी के साथ बदसलूकी और वसूली जैसी घटनाएं हो रही हैं तो यह गलत है। मैं असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को इस मामले की जांच के लिए निर्देश दे रहा हूं।

आर.के शर्मा, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, एनई रेलवे

आईजी के साहब के निर्देशन पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी रेलवे इंप्लाई ने इस तरह की बदसलूकी की है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अनिरुद्ध चौधरी, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर