कुंभ के दौरान 25 युवक-युवतियों की बनेगी टीम, यात्रियों की सुिवधाओं का रखा जाएगा ध्यान

ALLAHABAD: कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए 20 से 25 युवक-युवतियों की टीम बनाई जा रही है। यह बात परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में कुंभ मेले की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिपो से मेले के लिए बसों का संचालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मेले के दृष्टिगत मैन पावर को बढ़ाया जाए और पूछताछ केंद्र सुचारू रूप से संचालित हों। बसों का रूट चार्ट स्टेशनों पर लगाया जाना चाहिए। आरएम हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि एक साथ बीस बसों का संचालन किया जा सकता है।

बस स्टेशनों पर लगाए जाएं कैमरे

मंत्री ने कहा कि बस स्टेशन के कैंटीन में यात्रियों को सस्ती दरों में सामान मिलना चाहिए। किसी यात्री से ठगी न हो ओर शौचालयों की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। सुरक्षा गार्ड निरंतर चेकिंग करेंगे और बस स्टेशनों पर कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने संविदा कर्मियों के भुगतान को हर हाल में महीने की दो तारीख तक किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने झूंसी में बन रहे बस स्टैंड का निरीक्षण कर नीम का पौधा भी लगाया।