RANCHI 30 प्रतिशत लोगों को ब्लड प्रेशर की बीमारी है। कई बार लोग ब्लड प्रेशर की दवा बीच में छोड़ देते हैं। यह खतरनाक है क्योंकि इस ब्रेन हैमरेज और किडनी डैमेज होने का खतरा रहता है। रविवार को रिम्स के मेडिसीन डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर एसके सिंह ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना निदेशालय की ओर से आयोजि िसीएमई में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीपी के पेशेंट कभी भी इसकी दवा न छोड़े। अगर दवा छोड़ते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेकर छोड़ें। व्रत के दौरान भी बीपी की दवा जरुर खायें नहीं तो ब्रेन हैमरेज होने का खतरा रहता है। डॉ एसके सिंह ने कहा कि 100 में से 20 लोगों का ही ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। बाकी 80 लोगों को अनियंत्रित रहता है।

हल्के में न लें पेट दर्द

मेमिनार में सर्जरी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि अगर पेट में तेज दर्द है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। अगर पूरे पेट में दर्द है तो यह इंटेस्टाइन रैप्चर की वजह से हो सकता है। अगर पेट के दाहिने साइड में है तो यह एपेंडिसाइटिस हो सकता है। उन्होंने बताया कि सर्जिकल इमरेंजसी में आनेवाले पचास प्रतिशत मामलों में समस्या एक्यूट एबडोमिनल पेन होता है। सीएमई में डेंगू पब्लिक हेल्थ चैलेंज विषय पर रिम्स के डॉ आरके राणा ने अपनी बातें रखीं। सीएमई का इनॉगरेशन इएसआइएस के डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह ने किया। वहीं संचालन डॉ विनीता जया एक्का ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ परितोष प्रसाद ने किया।