PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की भ्म्-भ्9वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने राजभवन के पास रोक दिया। इससे छात्र नाराज होकर सड़क पर बैठ गए और हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर मार्च में शामिल 80 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया और सभी को बस से गर्दनीबाग थाने ले गई। शाम में दो अभ्यर्थी को छोड़ सभी को छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार अभ्यर्थियों के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में हंगामा को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें 80 अज्ञात व दो नामजद किए गए हैं। सभी बीपीएससी मुख्य परीक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में सीएम आवास की ओर जा रहे थे।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन

बीपीएससी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रितेश यादव ने बताया कि पुलिस छात्रों पर अपराधी जैसा बर्ताव कर रही है। पुलिस के बल प्रयोग में कई छात्र व छात्राएं जख्मी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में ख्8 जून को आयोग कार्यालय के समक्ष दर्जनों छात्र आत्मदाह करेंगे। जानकारी हो कि यह मामला कई दिनों से चल रहा और मांग की जा रही थी कि बीपीएससी की परीक्षा की डेट चेज की जाए। लेकिन आयोग ने नहीं सुनी। बीपीएससी मेंस परीक्षा की तिथि से कई अन्य परीक्षा की तिथि टकरा गई है। जबकि यूपीएससी व बीपीएससी की परीक्षा में कम दिनों का अंतर होने से छात्र परेशान हैं।