पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया :सीए: को यह कहते हुए अदालत में घसीटा है कि क्रिकेट की संचालन संस्था की अनदेखी के कारण उनका कैरियर समय से पहले खत्म हो गया।

 उन्होंने कहा कि सीए उनके दाहिने घुटने की चोट की ‘जांच, निदान और उपचार’ में असफल रहा.  ब्रेकन ने सीए पर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि उसके डाक्टर और फिजियो शीर्ष खिलाडिय़ों को सही चिकित्सीय सलाह नहीं दे पाते। उन्हें 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले चोट लगी थी।

 ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेकन ने सिर्फ सीए को ही नहीं बल्कि इसके तीन पेशेवर चिकित्सकों पर भी मुकदमा दायर किया है।

 अखबार के अनुसार, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया के वकील, उसके डाक्टर और फिजियो इन आरोपों का बचाव कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में

यह मुकदमा दायर किया गया और अब इसकी सुनवाई होगी। ब्रेकन को आदेश दिया गया कि वे बताएं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ

और वे 22 फरवरी तक क्रिकेट आस्ट्रेलिया से कितनी भरपाई चाहते हैं तथा इसके अलावा अपनी चोट की विस्तृत जानकारी भी मुहैया

करायें। ’’

 ऐसा माना जा रहा है कि ब्रेकन कम से कम 10 लाख डालर की राशि मांगेंगे। दो मार्च को फिर यह मुकदमा अदालत में आएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk