PATNA : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मंगलवार को जेल के अस्पताल वार्ड से उच्च सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा ने कहा कि जेल के चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर ब्रजेश को शिफ्ट किया गया है। चिकित्सकों ने रिपोर्ट दी कि ब्रजेश का बीपी व शुगर कंट्रोल में हैं। बता दें कि चार दिन पूर्व सीबीआई की टीम जेल पहुंचकर ब्रजेश की स्वास्थ्य जांच से संबंधित रिपोर्ट तलब की थी। उधर, जेल प्रशासन ने भी सिविल सर्जन को बोर्ड गठित कर चिकित्सकों से ब्रजेश के स्वास्थ्य जांच कराने का आग्रह किया था। इसके बाद चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल वार्ड से उसे हटा दिया गया।

बता दें कि बालिका गृह कांड का भंडाफोड़ होने के बाद जून में जब ब्रजेश ठाकुर को जेल भेजा गया तो चार दिन बाद ही स्वास्थ्य खराब होने की बात बताकर वह एसकेएमसीएच में भर्ती हो गया। करीब एक पखवारे तक वहां भर्ती रहा। इसके बाद जब मामला तूल पकड़ा तो उसे जेल में भेज दिया गया। यहां आने के बाद भी वह वार्ड में शिफ्ट न होकर अस्पताल वार्ड में रहा।