- इलेक्शन कमीशन को यूथ पर भरोसा

- यूथ बनेंगे ब्रांड एम्बैस्डर

- इंस्टीट्यशंस और गली मोहल्ले से होगा चुनाव

BAREILLY: वोटर्स को अवेयर करने की जिम्मेदारी इलेक्शन कमीशन यूथ ब्रिगेड के कंधों पर डाल दी है। इस बार सिटी के यंगस्टर्स घर-घर जाकर लोगों से मिलेंगे और उन्हें अपने वोट का यूज करने के लिए प्रेरित करेंगे। बरेली में इलेक्शन के लिए यूथ ब्रांड एम्बैस्डर को चुने जाने का काम किया जा रहा है। यूथ एम्बैस्डर का चुनाव बरेली डिस्ट्रिक्ट के डिफरेंट इंस्टीट्यूशंस और गली मोहल्लों से किया जाएगा।

युवाओं के हाथों में बागडोर

बरेली डिस्ट्रिक्ट में कितने यूथ एम्बैस्डर होंगे इसकी लिस्ट थर्सडे तक फाइनल हो जाएगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिन नौजवानों को एम्बैस्डर बनाया जाएगा उनकी यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने क्षेत्र के और युवाओं को अपने साथ जोड़कर वोटर्स को इलेक्शन में अपनी हिस्सेदारी करने के लिए प्रेरित करें। इस बार बरेली में 7भ् परसेंट वोटिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है।

खास होगी पहचान

यूथ एम्बैस्डर की पहचान भी खास होगी। इन्हें 'मैं भी मतदाता' का रिस्ट बैंड दिया जाएगा। इस बैंड का कलर इलेक्शन कमीशन के लोगो जैसा यानी तिरंगे जैसा होगा। ऑफिसर्स का कहना है कि रिस्ट बैंड उन्हीं को प्रोवाइड कराए जाएंगे जो इस अभियान से जुडेंगे।