क्या कहती है रिपोर्ट
अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म अमेरिकन अप्रेजल के मुताबिक इंडिया में कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 500, 600, 700 और 1000 करोड़ तक है. इस फर्म ने 10 लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान का आता है. उनकी ब्रांड वैल्यू है 1011 करोड़ रुपये यानी कि जितना वो कमाते हैं या फिर उनकी मदद से कंपनियां जितना कमाती हैं वो कुल रकम है 1011 करोड़ रुपये. दूसरे नंबर पर हैं रणबीर कपूर. संस्था के मुताबिक रणबीर कपूर की ब्रांड वैल्यू है 793 करोड़ और वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

क्रिकेटर भी नहीं है पीछे

फिल्मी सितारों के साथ तो ये कहावत है कि जो दिखता है, वो बिकता है लेकिन क्रिकेटरों के साथ एक ही फॉर्मूला सटीक बैठता है कि जो जीतता है, वो बिकता है. पिछले कुछ महीनों से धोनी जो कछुए की चाल में खेल रहे हैं तो उसका असर उनकी ब्रांड वैल्यू पर भी पड़ा है. शायद इंग्लैंड की हार भी उनकी ब्रांड वैल्यू को कम कर गई है तभी तो वो आ गए हैं तीसरे पायदान पर. उनकी ब्रांड वैल्यू है 441 करोड़ रुपये. इसी लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं विराट कोहली, जिनकी ब्रांड वैल्यू है 346 करोड़ रुपये. अनुष्का से अफेयर के चर्चे और फिर पिच पर बल्लेबाजी को लेकर किचकिच लगता है विराट की भी ब्रांड वैल्यू कम कर गई. शाहरुख-धोनी के मुकाबले उनकी ब्रांड वैल्यू काफी कम है. इस लिस्ट के मुताबिक विराट की ब्रांड वैल्यू है 346 करोड़.

आमिर का नंबर 5
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं पीके साहब यानी की मिस्टर परफेक्टनिश्ट आमिर खान. जिनकी फिलहाल ब्रांड वैल्यू है 334 करोड़. छठे नंबर पर हैं सलमान खान. इस कंपनी के मुताबिक फिलहाल सलमान की ब्रांड वैल्यू है 318 करोड़ रुपये. लिस्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण 7वें पायदान पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू है 272 करोड़ रुपये. इसके बाद 265 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर ऋतिक रोशन हैं तो 209 करोड़ के साथ 9वें नंबर पर कटरीना कैफ. और फिर आखिर में बेगम करीना कपूर का भी नंबर आता है. उन्हें 10वें पायदान पर रखा गया है और उनकी ब्रांड वैल्यू है 203 करोड़.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk