ब्राज़ील में इस ऐप से वहां के पुरुष ख़ासे नाराज़ हैं. उनका आरोप है कि यह ऐप उनकी निजता और सम्मान को चोट पहुंचा रहा है.

ब्राज़ील के सरकारी वकील ने जांच शुरू कर दी है कि क्या सचमुच यह नया फेसबुक ऐप ब्राज़ील के पुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है?

'लुलु' ऐप की मदद से महिलाएं अपने पुरुष मित्रों की रेटिंग तय कर रही है. ये ऐप महिलाओं में बेहद लोकप्रिय हो रहा है.

विवाद

ऐप बनाने वाली कंपनी लुलु के अनुसार दुनिया भर में इस ऐप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 30 लाख तक पहुंच चुकी है. प्रोफाइल देखने वालों की संख्या करीब 50 लाख बताई गई है.

इस ऐप ने ब्राज़ील में सेक्स, निजता के अधिकार, शालीनता और अंतरंगता पर देश व्यापी बहस छेड़ दी है.

ब्राज़ील में लुलु ऐप पर विवाद छिड़ा है. इस ऐप से महिला पुरुषों का मूल्यांकन कर रही हैं. और ये सब पुरुषों की इजाज़त के बग़ैर हो रहा है.

इस ऐप में महिलाओं से उनके फेसबुक पुरुष मित्रों के बारे में कुछ सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल कभी पुरुषों के यौन प्रदर्शन (सेक्सुअल परफार्मेंस) के बारे में होते हैं तो कभी उनके हास्य, आकर्षण और प्रतिबद्धता के बारे में.

महिलाओं के जवाबों के आधार पर उनके पुरुष मित्रों की रेटिंग तय होती है. यह रेटिंग ऐप तय करता है.

ऐप किसी पुरुष मित्र को 9.7 तो किसी को 7.9, और किसी को 8.6 की रेटिंग देता है.

कानूनी कार्रवाई

ब्राज़ील में इस ऐप से लॉ के एक छात्र फैबिको स्कोलारी इस कदर नाराज़ हुए कि उन्होंने इस ऐप के निर्माताओं पर मुक़दमा कर दिया है.

उनका आरोप है कि इस ऐप में सेक्स से जुड़ी उनकी कई बेहद निजी जानकारियों को सार्वजिनक कर दिया गया.

फैबिको कहते हैं, "मैं बेहद नाराज़ हूं. इस ऐप ने उन जानकारियों का इस्तेमाल किया है जिसके लिए उन्होंने मेरी इजाजत नहीं ली है. यह मेरी निजता का उल्लंघन है."

लुलु का कहना है कि पुरुष अपने प्रोफाइल को आसानी से हटा सकते हैं. ब्राज़ील में इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय बहस छेड़ दी है.

इस पर कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं आई हैं. 'हर लड़की के पास लुलु ऐप ज़रूर होना चाहिए', 'अगर आप के पास लुलु ऐप नहीं है तो तुरंत डाउनलोड करें' या फिर 'ये सब ब्राज़ील की कार्निवल संस्कृति की देन है.'

बहरहाल ये तय है कि बहुत से पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा कि उन्हें इस तरह रेटिंग दी जाए.