बीआरडी मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट पिछले एक हफ्ते से हुई खराब

- ओपीडी में लगी लिफ्ट बंद, मरीज की जान मुश्किल में

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को वार्ड में ले जाने और लाने के लिए लिफ्ट लगाए गए है लेकिन एक माह बीत जाने के बाद ओपीडी में लगी लिफ्ट ने दम तोड़ दिया। इसकी वजह से मरीज की जान मुश्किल में फंस गई है। वहीं अन्य लोग सीढ़ी के सहारे ऊपरी मंजिल पर आने को मजबूर है।

लेना पड़ा सीढ़ी का सहारा

मेडिकल कॉलेज में काफी दिनों से लिफ्ट का रोना रोया जा रहा था। शासन की मंशा पर करोड़ों की लागत से प्रिंसिपल ऑफिस, ओपीडी और मेडिसिन विभाग के पास एक-एक लिफ्ट लगाए गए। वर्तमान में दो लिफ्ट तो चालू हालत में हैं, लेकिन ओपीडी के पास लगी लिफ्ट एक हफ्ते से खराब पड़ी है। इसकी वजह से एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने के लिए गंभीर मरीजों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।

लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को सूचना दे दी गई है। एक दो दिन के अंदर बना लिया जाएगा।

डॉ। एमक्यू बेग, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय