- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो जाएगी पीजीआई जैसी इमरजेंसी सुविधा

- वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सभी बेड्स पर होगी सुविधा

GORAKHPUR : इक्विपमेंट्स आते ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था बिल्कुल बदल जाएगी। इसी हफ्ते सभी इमरजेंसी वार्ड को एक साथ आर्थो इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे गंभीर अवस्था में आने वाले पेशेंट्स को तुरंत सही ट्रीटमेंट मिल सकेगा। इस व्यवस्था से हृदय और अस्थमा के पेशेंट को तुरंत ट्रीटमेंट मिल जाएगा।

17 बेड पर होंगी सभी सुविधाएं

मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट को सरल बनाने के लिए कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। पिछले दिलों जेई और एईएस के पेशेंट को सीधे सौ बेड वाले बच्चों के वार्ड में भेजने की व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया गया। अब सभी इमरजेंसी ट्रीटमेंट को एक जगह करने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें सभी 17 बेड पर अत्याआधुनिक सुविधाएं होंगी।

चिकित्सा तुरंत और आसानी से मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इक्विपमेंट्स के आते ही इमरजेंसी व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी।

डा। आरपी शर्मा, प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज