-नौचंदी में बच्चों के लिए नए झूले आए

-मनोरंजन के लिए और भी होंगे साधन

- नौचंदी में दुकानदार भी पहुंचे, खानपान की भी लगीं दुकानें

Meerut : नौचंदी मेले में बच्चों के लिए इस बार नए झूले आए हैं। मनोरंजन के लिए नौचंदी मेले में और भी साधन हैं। मेले में खानपान की दुकान भी सज गई हैं। दुकानदार भी काफी संख्या में मेले में पहुंच गए हैं।

आकर्षण का केंद्र झूले

नौचंदी में इस बार कुछ नए झूले आए हैं। ब्रेक डांस व तोड़ा-तोड़ा नाम के ये झूले बच्चों का अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

दुकानदार पहुंचे

नौचंदी मेले में काफी संख्या में दुकानदार पहुंच गए हैं। लोगों ने वहां पर खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। सॉफ्टी, भेलपुरी, नानखताई, हलवा परांठा, डोसा, पावभाजी, कपड़े, हैंडलूम आदि के स्टॉल नौचंदी में लग गए हैं।

लाइटिंग का काम अभी अधूरा

मेले लगभग सज के तैयार हैं, लेकिन ग्राउंड में अभी लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। वहीं सूरजकुंड से लेकर मुख्य द्वारा तक सड़क के दोनों ओर होने वाली लाइटिंग का काम भी अधूरा है।

नौचंदी मेले की तैयारी पूरी हो गई हैं। दुकानदार भी काफी हद तक आ गए हैं। मेले में लोग आने शुरू हो गए हैं। इस सप्ताह मेला अच्छे तरीके से भर जाएगा।

हरिकांत अहलूवालिया, महापौर व अध्यक्ष नौचंदी मेला समिति