आई कंसर्न

- 20 से 22 वाहनों की हो सकी शनिवार को फिटनेस

- 80 से 100 वाहनों की होती है अन्य दिनों में फिटनेस

मेरठ। बारिश का सबसे ज्यादा असर संभागीय परिवहन कार्यालय पर दिखता है.दरअसल, जरा सी बरसात में आरटीओ विभाग का फिटनेस ग्राउंड में जलभराव हो जाता है। इस कारण से जिस दिन बारिश होती है फिटनेस की संख्या काफी कम हो जाती है।

फिटनेस ग्राउंड में कीचड़

आरटीओ परिसर में फिटनेस ग्राउंड पूरी तरह कच्चा है। रोजाना आने वाले सैकड़ों वाहनों के कारण परिसर में जगह जगह गड्ढे हैं जो बरसात में कीचड़ का प्रमुख कारण बन जाते हैं। ऐसे में वाहन तो आ जाते हैं। लेकिन फिटनेस करने के लिए अधिकारी ग्राउंड में जाना पसंद नही करते।

कम वाहनों की हुई फिटनेस

बरसात से कारण शनिवार को महज दो दर्जन के करीब वाहनों की फिटनेस हुई। जबकि अन्य दिनों में यह संख्या 80 से 100 के बीच रहती है। अधिकतर वाहन स्वामी बिना फिटनेस के ही वापस चले गए।

एजेंट्स भरोसे वाहनों की फिटनेस

आम दिन की तरह बरसात के दौरान भी आरआई के एजेंट ही फिटनेस देखकर खानापूर्ति कर देते हैं। वाहनों को ऊपरी तौर पर देखकर आरआई से फिटनेस पर साइन करा लिए जाते हैं।

वर्जन-

बरसात में ग्राउंड में पानी भर जाता है जिससे वाहनों की फिटनेस में परेशानी तो होती है। लेकिन फिटनेस काम रुकता नहीं है। जितने वाहन आते हैं सभी की फिटनेस जांच की जाती है।

- डॉ। विजय कुमार, आरटीओ