- जन्म से लेकर छह महीने तक ब्रेस्ट फीडिंग है इंपॉर्टेट

- सात अगस्त तक मनाया जा रहा ब्रेस्ट फीडिंग वीक

PATNA(1Aug): जन्म से छह महीने तक बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है, पर इन दिनों ऐसी मां की संख्या बढ़ रही है जो इसके बारे में कई भ्रांतियों का शिकार हैं। शुक्रवार को व‌र्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग डे पर स्टेट लेवल एक शॅाट वर्कशॉप गर्वनमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बांकीपुर में ऑर्गनाइज की गई। वर्कशॉप एनॉगरेट करते हुए पटना डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसकी जागरूकता के लिए एक से सात अगस्त तक ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जा रहा है।

बच्चों की मृत्यु दर में है कमी लाना

इसके बारे में फूड एंड न्यूट्रिशन बोर्ड के डेमोंस्ट्रेशन ऑफिसर दिलीप कुमार ने बताया कि मिलेनियम डेवलपमेंट गोल को पूरा करने की दिशा में बच्चों के मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके लिए बेहतर और कंपलीट न्यूट्रिशन मां का दूध है। इस अवसर पर गवर्नमेंट आयुर्वेदिक कालेज के पेड्रियाट्रिक एक्सपर्ट डॉ एके चौरसिया और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल, बांकीपुर की प्रिंसिपल मंजुला तिवारी व अन्य उपस्थित थीं।