ये घटना मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे एक दिवसीय मैच की है। इस मैच के दौरान ब्रेसनैन ने फ़ील्ड पर मौजूद अंपायर सुधीर असनानी से अपनी टोपी छीन ली थी। आईसीसी की सुनवाई के दौरान ब्रेसनैन ने अपने को निर्दोष बताया था, लेकिन आईसीसी ने उन्हें दोषी पाया।

इस मैच में भारत ने पाँच विकेट से जीत हासिल की थी और पाँच मैचों की सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

बयान

आईसीसी मैच रेफ़री रंजन मदुगले ने सुनवाई और फिर फ़ैसले के बाद एक बयान जारी करके ब्रेसनैन पर जुर्माना लगाने की घोषणा की।

इस बयान में उन्होंने कहा, "अंपायर को सम्मान दिया जाना चाहिए, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वे मैदान पर एक मुश्किल काम करते हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि लाखों उदीयमान क्रिकेटर और क्रिकेटर बनने की चाहत रखने वाले लोग खिलाड़ियों की हर गतिविधि पर नज़र रखते हैं."

उन्होंने कहा कि इस कारण क्रिकेटरों का व्यवहार और ज़िम्मेदाराना होना चाहिए, ख़ासकर विभिन्न परिस्थितियों में अंपायरों के साथ व्यवहार करते समय।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एक दिवसीय मैच 23 अक्तूबर को मुंबई में और पाँचवाँ वनडे 25 अक्तूबर को कोलकाता में खेला जाएगा। एकमात्र ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 29 अक्तूबर को कोलकाता में होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk