इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले ही करारा झटका लगा है। उसके तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन कोहनी के आपरेशन से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस महत्वपूर्ण श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।

ब्रेसनन पिछले सप्ताह टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे लेकिन वह आईसीसी कम्बाइंड इलेवन के खिलाफ नहीं खेले थे। क्रिकइन्फो के अनुसार इस मैच के बाद ब्रेसनन को स्वदेश वापस भेजने का फैसला किया गया।

    इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘‘ ब्रेसनन ने आज गेंदबाजी की कोशिश की। उन्होंने इंजेक्शन लिया और विश्राम किया। हमें विश्वास था कि वह पूरी तरह फिट हो जाएगा लेकिन वह संभवत: अगले दो या तीन सप्ताह तक नहीं खेल पाएगा.’’

    ब्रेसनन ने क्रिसमस से पहले अपनी कोहनी का आपरेशन करवाया था। उनकी अनुपस्थिति इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि वह गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में माहिर है और इसके अलावा निचले क्रम में वह उपयोगी रन भी जुटाते रहे हैं। ब्रेसनन ने जो दस टेस्ट मैच खेले हैं उनमें इंग्लैंड जीता है।

    इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने के कारण निराश हूं लेकिन अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम को देखते मैं श्रृंखला के लिए तैयार होने के लिए पूरी तरह कोशिश कर रहा था। मैं टीम के लिए बेहतर परिणाम की दुआ करता हूं। अब फरवरी में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला तक फिट होना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk