वह ग्लेन मैकग्रा को पछाडक़र आस्ट्रेलिया के सबसे सफल एकदिवसीय गेंदबाज बनने के करीब हैं.  पैर के अंगूठे की चोट के कारण ली को लगभग दो महीने के लिए बाहर माना जा रहा था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करने हुए सबको हैरान कर दिया और कल भारत के खिलाफ गाबा में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

 पैंतीस बरस के ली ने इस दौरान लगभग 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की और वह अपने अंगूठे को आराम देने के मूड में नहीं हैं.  ली के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 361 विकेट दर्ज हैं और वह अपने पूर्व साथी मैकग्रा से सिर्फ 19 विकेट पीछे हैं।

 इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं आराम को लेकर उत्सुक नहीं हूं। मैंने अपने जीवन में :चोटों के कारण: काफी आराम किया है और अब खेल को अलविदा कहने के बाद आराम करूंगा.’’

 ‘आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ ने ली के हवाले से कहा, ‘‘पैर के अंगूठे के कारण काफी दर्द हो रहा है लेकिन आपको इसके साथ खेलने का तरीका ढूंढना होता है और मुझे लगता है कि मैंने इसके बदतर समय को पीछे छोड़ दिया है। यह प्रत्एक मैच के साथ बेहतर हो रहा है.’’

ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय कि दौरान स्ट्रेट ड्राइव पैर में लगने से ली को शुरूआत मेें छह से आठ हफ्ते के लिए बाहर माना जा रहा था।

 उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार है कि जब आपको देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तो आप क्या कर सकते हैं.’’

 उन्होंने कहा, ‘‘जब तक इसे आगे नुकसान नहीं पहुंचता तब तक यह दर्द की सीमा को पीछे छोडक़र खेलने की तरह है’’  मैकग्रा ने अपने 380 विकेट हासिल करने के लिए 249 मैच खेले और इस दौरान उनका औसत 21 । 98 रहा वहीं ली ने 207 मैच में 22 । 89 की औसत से 361 विकेट चटकाए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk