घूसखोरी में सबसे ज्यादा पकड़े गए राजस्व विभाग के कर्मचारी

बीते 9 महीने में 13 दबोचे, जिनमें 5 राजस्व विभाग के

Meerut। एंटी करप्शन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मेरठ में राजस्व विभाग के ही सबसे ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते दबोचे गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते नौ महीने में राजस्व विभाग के 5 बड़े अधिकारी घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं।

जारी की गई लिस्ट

एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2018 से अब तक अधिकारियों व कर्मचारियों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं, जितने भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े गए है। उनमें से सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के है। इसके बाद पुलिस विभाग के है। इसके अलावा मंडी, सिंचाई, विद्युत, मनोरंजन कर समेत अन्य विभाग में भी कई रिश्वतखोर पकड़े गए हैं।

नौ जिलों की शिकायतें

इंस्पेक्टर राजवीर सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के अंतर्गत जोन में मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत नौ जिले आते हैं। इन 9 जिलों के अंतर्गत यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो पीडि़त एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में उसकी शिकायत कर सकता है।

ये घूसखोर दबोचे गए

10 सितंबर 2018

होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय के बाबू अवनीश को 13 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार।

18 जून 2018

बागपत की तहसील में राहुल शर्मा को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

12 जून 2018

गाजियाबाद के पुलिस कार्यालय में बाबू आशीष को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा।

17 अप्रैल 2018

गाजियाबाद के मनोरंजन कर अधिकारी राम अवध शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा।

12 अप्रैल 2018

मंडी सहायक रविंद्र कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

5 अप्रैल 2018

एंटी करप्शन टीम ने पूर्ति निरीक्षक धर्मेद्र वर्मा व संविदाकर्मी मयंक कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

29 मार्च 2018

बुलंदशहर के तहसील के बाबू आनंदपाल को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

28 मार्च 2018

एंटी करप्शन टीम ने जानसठ के कानूनगो सुनील कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था।

23 मार्च 2018

एंटी करप्शन टीम ने नसरूरदीन की शिकायत पर लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा सुखपाल सिंह राघव को 15 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा।

28 फरवरी 2018

एंटी करप्शन टीम ने बुलंदशहर के कानूनगो जगदीश नारायण को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

24 फरवरी 2018

एंटी करप्शन टीम ने बागपत के कानूनगो कुंवर रणवीर सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

22 फरवरी 2018

आवास विकास परिषद के अकाउंटेंट

को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।

13 फरवरी 2018

विजिलेंस टीम ने विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में तैनात हेड खंजाची हरिपाल को 10 हजार की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।