BAREILLY:

फतेहगंज पश्चिमी के महावीर सिंह ने फ्राइडे को एसपी देहात से मिलकर चीकू हत्याकांड में पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महावीर ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपए ले लिए जिसके बाद घटना स्थल और साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर बदल दिया है। पीडि़त की शिकायत पर एसपी आरए डॉ। सतीश ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

पीडि़त ने मौके की वीडियो भी सौंपी

फतेहगंज पश्चिमी के बकैनिया चम्पतपुर निवासी महावीर सिंह ने बताया कि वीरेन्द्र सिंह उर्फ चीकू की हत्या 1 जनवरी 2018 को करने के बाद शव रामलीला ग्राउंड नाले के पास कीचड़ में फेंक दिया गया था। सुबह मौके पर पुलिस पहुंची तो शव चित पड़ा था उसके सिर, आंख नाक कान और मुंह तक कीचड़ पड़ा था। पुलिस ने कीचड़ धुलवाया। पीडि़त ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि तीन दिन बाद चीकू की एक मामले में गवाही होनी थी इसी को लेकर आरोपियों ने अजय उर्फ गब्बर के साथ मिलकर वीरेन्द्र सिंह उर्फ चीकू की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पूछताछ की और उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की। आरटीआई के तहत जानकारी हासिल की तो पता चला कि पुलिस ने लिखा कि हाथ मुह अधखुले थे। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में रुपए लेकर आरोपियों पर कार्रवाई तो दूर पूछताछ भी नहीं की।