- डॉ.शक्ति भार्गव के हॉस्पिटल व आवासों समेत पाटर्नर बिल्डर के तीन ठिकानों पर भी आयकर विभाग का छापा

- शक्ति भार्गव व भाई के घर से लाखों की पुरानी करेंसी बरामद, 70 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी व नकदी सीज

KANPUR: सिविल लाइंस स्थित भार्गव हॉस्पिटल के मालिक डॉ.शक्ति भार्गव के आवास व अस्पताल में आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। डॉ.शक्ति भार्गव के भाई संजीव भार्गव के पास भी काफी संपत्ति का पता चला है। जांच में दोनों के 7 बैंक लॉकरों के बारे में पता चला है जिसमें एक करेाड़ रुपए होने की बात दोनों भाईयों ने मानी है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इनके सिविल लाइंस व खलासी लाइन स्थित आवासों से 1.42 लाख की पुरानी करेंसी भी बरामद हुई है। साथ ही 28 लाख की नकदी व 50 लाख कीमत की ज्वैलरी को सीज किया गया है। छापे में एक महंगा डायमंड सेट भी मिला है। जिसकी कीमत का पता लगाया जा रहा है। आयकर अधिकारियेां के मुताबिक जांच में शक्ति भार्गव सहयोग नहीं कर रहे और खुद को बीमार होने की बात कह रहे हैं।

बिल्डर के साथ 8 करोड़ का इनवेस्टमेंट

शहर के एक और नामी बिल्डर के साथ डॉ.शक्ति भार्गव के स्काईलाइन नाम की कंपनी में 8 करेाड़ रुपए के इनवेस्टमेंट की जानकारी भी मिली। जिसके बाद बिल्डर के कंपनी बाग स्थित घर व बनारस और लखनऊ स्थित आफिसों पर भी शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। देर शाम तक आयकर विभाग की कार्रवाई डॉ.शक्ति भार्गव व बिल्डर के छह ठिकानों पर जारी रही।