नगर निगम, रेलवे, पुलिस विभाग कोई नहीं है इससे अछूता

पिछले सालों में कई पर कार्रवाई के बाद भी स्थिति में नहीं कोई सुधार

ALLAHABAD: घूसखोरी और भ्रष्टाचार ने करीब-करीब प्रत्येक सरकारी विभाग में अपनी गहरी जड़े जमा रखी हैं। इसे काट पाना नामुमकिन है। स्थिति ये है कि अब पब्लिक भी ये मान चुकी है कि काम कराना है तो चढ़ावा चढ़ा दो, नहीं तो फिर नियम-कानून की बातें सुनते हुए सिस्टम में फंसे रहो।

घूसखोरी के चर्चित मामले

लखनऊ की महिला से मांगे 70 हजार

मार्च में लखनऊ की एक महिला से दाखिल खारिज के नाम पर नगर निगम जोन वन के कर्मचारी ने 70 हजार रुपये मांगा। महिला ने सबूत के साथ शिकायत की, लेकिन मामला दबा दिया गया।

टैक्स लिया, कंप्यूटर में नहीं चढ़ाया

मार्च में ही नगर निगम मुख्यालय में हाउस टैक्स जमा करने के नाम पर एक आउट सोर्सिग कर्मचारी द्वारा फ्राड का मामला सामने आया था। इसकी भी शिकायत निगम के अधिकारियों से की गई। मामले में बस कर्मचारी को हटाकर लीपापोती कर दी गई।

अवैध तरीके से चल रही थी पार्किंग

नजूल विभाग के अधिकारियों द्वारा पैसा लेकर सिविल लाइंस में अवैध वाहन स्टैंड चलवाया जा रहा था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 12 मार्च को पूरे मामले का खुलासा किया तो मेयर अभिलाषा गुप्ता ने छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक अवैध स्टैंडों को बंद कराया।

फर्जी टिकट बुक से वसूली

अभी हाल ही में 12 जुलाई को इलाहाबाद जंक्शन पर तैनात टीटीई प्रदीप कुमार मौर्य को रेलवे अधिकारियों ने सस्पेंड किया। आरोप था कि वह फर्जी ईएफटी बुक तैयार कर पैसेंजर्स से वसूली करता था और पैसे को रेलवे में जमा करने की बजाय अपने जेब में रखता था। इसे 12 जुलाई को गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने पकड़ा।

पुलिस पर सबसे अधिक दाग

केस-1

विधायक के सामने कर रहे थे वसूली

कौशाम्बी के भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने खुल्दाबाद की सब्जी मंडी के सामने दो सिपाहियों को वसूली करते पकड़ा। दोनों को लाइन हाजिर किया गया।

केस दो-

थाने पर खुलेआम ले रहा था पैसा

कोरांव थाने पर तैनात सिपाही अवधेश पिछले साल फरियादियों से वसूली कर रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था।

केस-3

एक साथ 13 हुए थे सस्पेंड

पिछले साल तत्कालीन एसएसपी शलभ माथुर ने अवैध वसूली की जांच के बाद तेरह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था। इसमें चौकी के साथ ही डायल 100 के पांच पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

केस चार-

पूरी चौकी हो गई थी सस्पेंड

पिछले साल ही तत्कालीन एसएसपी शलभ माथुर ने अवैध वसूली की शिकायत पर जेल चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

घूसखोरी की घटनाएं

70 हजार मांगे थे नगर निगम के कर्मचारी ने लखनऊ की महिला से दाखिल खारिज के नाम पर

01

लाख रुपये की रसीद दे दी कंप्यूटर में नहीं चढ़ाया नगर निगम के आउटसोर्स कर्मचारी ने

12

मार्च को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अधिकारियों की शह पर शहर में चल रहे अवैध पार्किंग की खबर छापी

12

जुलाई को इलाहाबाद जंक्शन पर तैनात टीटीई प्रदीप कुमार मौर्य फर्जी ईएफटी बुक से रसीद काटते पकड़ा गया

02

सिपाहियों को खुल्दाबाद सब्जी मंडी के पास कौशांबी के भाजपा विधायक ने अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था

13

पुलिसकर्मियों को पिछले साल अवैध वसूली की शिकायत की जांच के बाद एसएसपी शलभ माथुर ने किया था सस्पेंड