अचानक मांगे दो लाख

अपनी शादी से दो दिन पहले दहेज मांगने के मामले में एक दुल्हन ने अपने होने वाले दूल्हे सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. कुरई पुलिस स्टेशन ऑफिसर शिवराज सिंह ने बताया, ‘‘ऐरमा गांव की रहने वाली इस लड़की का नाम सत्यभामा सोनी है और अपनी शादी के दो दिन पहले दूल्हे के परिवार की ओर से अचानक दो लाख रुपए कैश और एक बाइक की मांग करने के मामले में अपने होने वाले दूल्हे रमेश सहित आठ लोगों के खिलाफ रविवार को कुरई पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है’’.

नहीं लाएंगे बारात

स्टेशन ऑफिसर सिंह ने बताया कि सत्यभामा की शादी सिवनी शहर के सुभाष वार्ड निवासी रमेश के साथ छह जुलाई को होनी थी और शादी कार्ड भी बांटे जा चुके था. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि चार जुलाई को अचानक दूल्हे की साइड से दो लाख रपए कैश और बाइक की मांग की गई थी और साथ ही दुल्हन के परिवार को ये धमकी दी कि जब तक उनकी दहेज की ये मांग पूरी नहीं होगी, वो बारात नहीं लाएंगे.

डावरी हैरेसमेंट एक्ट में फंसे

दुल्हन बनने के सपने लिए बैठी शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत सुप्रीटेडेंट ऑफ पुलिस से की. उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रमेश (दूल्हा) के अलावा दूल्हे के दो भाइयों, पिता रामनाथ सोनी, भाभी अभिलाषा सोनी, सुभाष, मकरंद और धन्नी सोनी के खिलाफ डावरी हैरेसमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और इस मामले पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

National News inextlive from India News Desk