-डीएम ने निर्माणाधीन पुलों और अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा की

BAREILLY: डीएम आर विक्रम ने डिस्ट्रिक्ट में निर्माणाधीन पुलों व अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जो भी पुल धन के अभाव में रुके हुए हैं उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा। मीटिंग में बताया कि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट में धन के अभाव में रुके निर्माण कार्यो के प्रस्ताव मांगे हैं। इसको लेकर डीएम ने सभी डिपार्टमेंट से रिपोर्ट मांगी है। मीटिंग में बताया गया कि लाल फाटक ओवर ब्रिज का निर्माण सेना भूमि और कैंट एरिया में होने के चलते रुका हुआ है। दोनों की एनओसी के बाद निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।

शाहमतगंज पुल का 76 परसेंट काम पूरा

आईवीआरआई ओवर ब्रिज का काम 50 परसेंट पूरा हो चुका है और इसप 12 करोड़ रुपए भी खर्च हो चुके हैं। वन विभाग से एनओसी भी मिल गई है। रामगंगा नदी सेतु गोराघाट भूड़ा बसंतपुर मार्ग का निर्माण कार्य 70 परसेंट हो चुका है। शाहमतगंज ओवर ब्रिज का कार्य 76 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । जिस पर 22 करोड रुपये खर्च हो चुके हैं। नकटिया नदी के पुल निर्माण लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। सरदार नगर नाला पर सेतु निर्माण का कार्य 81 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। रामगंगा पर बडे पुल निर्माण कार्य पर 15.43 करोड खर्च हो चुके हैं और 34 परसेंट काम हो चुका है। मीटिंग में 300 बेड के हॉस्पिटल, बहेड़ी में पशु उत्थान केंद्र, फॉरेंसिक लैब, नाथ नगरी एयरपोर्ट की बाउंड्री, मेगा फूड पार्क व अन्य कामों की भी समीक्षा की।