ALLAHABAD: शहर में तीन ओवर ब्रिज के निर्माण कराए जाने के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में कमिश्नर राजन शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

ब्यौरा किया तलब

बैठक में हाईकोर्ट के नजदीक करियप्पा द्वारा से एकलव्य चौराहे तक फ्लाई ओवर, पानी की टंकी के पास निर्मित आरओबी के समानांतर नए आरओबी का निर्माण, न्यू यमुना पुल के पहले बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रास्थवेट स्कूल की तरफ फ्लाई ओवर, इलाहाबाद लखनऊ रेल खंड पर पूरे गड़रिया गोविंदपुर मार्ग पर एमएनएनआईटी के पास स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 7ब्ए पर उपरिगामी सेतु के लिए सेना व रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र करने सहित अब तक किए गए प्रयास व सफलता का ब्यौरा उप्र राज्य सेतु निगम से मांगा गया है। शीघ्र समाधान के लिए डीएम संजय कुमार से संपर्क स्थापित कर राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया है। बैठक में डीएम, संयुक्त विकास आयुक्तसुरेश चंद्र, उप परियोजना प्रबंधक सेतु निगम पीके पांडेय आदि मौजूद रहे।