-फेरी, पटरी व ठेला व्यवसासियों के लिए राज्यमंत्री ने नगर आयुक्त को दिया निर्देश

सूबे के कानून, न्याय व खेल राज्य मंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को रवींद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। सुनवाई के दौरान फेरी पटरी व ठेला व्यवसायियों के लिए राज्यमंत्री ने वेडिंग जोन बनाने का नगर आयुक्त को आदेश दिया। समिति के सचिव अभिषेक निगम, नखड़ू सोनकर, शिला देवी, शारदा प्रसाद सोनकर, सतीश गुप्ता, मनोज यादव आदि ने बताया कि जाम से छुटकारा दिलाने के लिए हम सभी प्रशासन के साथ हैं। मंत्री ने नगर आयुक्त को फोन कर भारत सेवा संघ के सामने, दुर्गाकुंड में तीन स्थानों पर, इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहर मार्केट व बेनियाबाग में निर्धारित वेंडिंग जोन को तत्काल निर्माण करने का आदेश दिया। मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव व निजी सहायक अनूप जायसवाल का दावा है कि जन सुनवाई में 72 शिकायत पत्रों का निस्तारण कराया गया।

इन्होंने लगाई गुहार

पिण्डरा फूलपुर निवासी दिनकर प्रसाद ने अपनी जमीन की पैमाइश करने के एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत कानूनगो द्वारा मांगने का आरोप लगाया। सारनाथ अकथा निवासी संजय पांडेय ने गुर्दे की इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। लक्सा के मोहन सिंह, औरगाबाद के इजरुल हक, जलालीपुरा के रवि प्रजापति ने इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की। आदित्यनगर निवासी कृष्ण कांत, महामनापुरी निवासी प्रो। मोहन लाल गुप्ता ने भी सुनवाई की।