क्रासर-

पॉलीथिन बैन होने से व्यापारी परेशान, कारोबार बचाने की गुहार

जब से पॉलीथिन बैन हुआ है तब से शहर में व्यापारियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। पॉलीथिन बिक्री का मानक तय करने और डिस्पोजल गिलास-प्लेट की बिक्री दो अक्टूबर से प्रभावित होने की खबर से कारोबारियों में और बेचैनी है। क्योंकि जिन कारोबारियों ने डिस्पोजल ग्लास, प्लेट मंगा लिया है उनका माल गोदाम में पड़ा हुआ है। जिस पर जीएसटी भी कटा है। बैन होने पर व्यापारियों में भुखमरी जैसी नौबत आन पडे़गी। मंगलवार को विशेश्वरगंज-भैरोनाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम सुरेंद्र सिंह से मिलकर कारोबार बचाने की गुहार लगाई। विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांगपत्र भी सौंपा। कारोबारियों ने आरोप लगाया कि पॉलीथिन के नाम पर जांच पड़ताल के दौरान व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है। बिना किसी माप-यंत्र के निगम अधिकारी-कर्मचारी पॉलीथिन का माइक्रॉन तय कर रहे हैं। व्यापारियों ने मांग की कि पॉलीथिन पूरी तरह से बंद हो। डीएम ने मांगों पर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान संस्था के संरक्षक संजीव सिंह बिल्लू, अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, अलखनाथ गोस्वामी आदि रहे।