-छात्रसंघ चुनाव का जायजा लेने पहुंचे थे डीएम-एसएसपी, वोटर्स के पैर छूकर वोट मांगने पर हुए नाराज

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को छात्रसंघ चुनाव का जायजा लेने पहुंचे डीएम सुरेंद्र सिंह छात्रनेताओं का वोट मांगने के तरीके देख काफी चकित हुए। प्रत्याशियों द्वारा बैरीकेडिंग के बाहर निकल कर स्टूडेंट्स के पैरों पर गिर वोट मांगते देख वह खासा नाराज हुए। आगे बढ़े तो अन्य प्रत्याशियों को भी ऐसी हरकत करते देख बिफर पड़े, बोले कि माता-पिता के पैरों को छूते तो फिर ऐसे ही जीत तुम्हारी होती। यूनिवर्सिटी की मर्यादा का तो कम से कम ख्याल रखो। हालांकि डीएम के इस बात का प्रत्याशियों पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस के कर्मचारियों में यह चर्चा विषय बना रहा।

कमांडों के साए में हुआ इलेक्शन

अभी तक पुलिस और पीएसी के बूते विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव कराया जाता था, मगर इस बार के चुनाव में पुलिस फोर्स के साथ ही कमांडो के जवान भी सड़क पर फ्लैग मार्च करते दिखे। छात्र गुटों में होने वाली झड़प को काबू में करने के लिए पुलिस के साथ कमांडो भी रहे। इसके बाद भी नारेबाजी व जुलूस निकालने के दौरान सछास और एबीवीपी समर्थकों में कई राउंड झड़प व मारपीट की घटनाएं हुई।