-शहर में चल रहे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

-गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे एक्स सीएम अखिलेश यादव

-जिला प्रशासन ने कसी कमर, पक्ष व विपक्ष नेताओं पर रखी जा रही है नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 12 नवंबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी शहर में डेरा डाल दिया है। वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने और रिंग रोड का शुभारंभ सहित अन्य योजनाओं को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। तैयारियों में कोई कोर कसर न रह जाए, उसकी समीक्षा व तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए खुद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ काशी में आ रहे है। आठ नवंबर की शाम मुख्यमंत्री शहर में आएंगे। इसके बाद जहां-जहां पीएम का कार्यक्रम होगा सीएम उसका स्थलीय निरीक्षण करके तैयारियों को परखेंगे। खास बात यह भी कि सीएम योगी के आगमन से पूर्व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शहर में होंगे। वह दोपहर में ही खिड़कियां घाट पर आयोजित गोवर्धन पूजा में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। इसके बाद पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचंडी के यहां आयोजित ब्राह्मण भोज कार्यक्रम में भी एक्स। सीएम की उपस्थिति बताई जा रही है। एक ही दिन सूबे के दो दिग्गज नेताओं की मौजूदगी से जिला प्रशासन भी पूरी चौकसी बरत रहा है। पक्ष व विपक्ष पार्टी कार्यकताओं पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है।