-रैफल होम में मेंटली चैंलेंज्ड बच्चों के लिए किया गया प्रोग्राम ऑर्गनाइज

-डीजीपी बीएस सिद्धू विद फैमिली रहे मौजूद, एक साल पर पूरा होने पर बच्चों को दी पार्टी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN :

अपनी सफलताओं का जश्न हर कोई मनाता है। लोग हाई प्रोफाइल पार्टी देते हैं। डांस और रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जश्न मानते हैं। मगर, इन सबके बीच शहर में एक अधिकारी ऐसा भी है जिसने अपनी सफलता को दुनिया की चकाचौंध से दूर मेंटली चैलेंज्ड बच्चों के बीच सेलिब्रेट किया। डीजीपी बीएस सिद्धू के सफलतापूर्वक एक साल पूरा होने के मौके पर उन्होंने रैफल होम में अपनी खुशियों को एंज्वॉय किया। रैफल होम में वह विद फैमिली मौजूद रहे और उन्होंने मेंटली चैलेंज्ड बच्चों के साथ सॉन्ग व डांस के साथ जमकर एंज्वॉय किया।

बच्चों को खूब बांटा प्यार

इस प्रोग्राम में रैफल होम के लगभग दो सौ से अधिक बच्चे मौजूद रहे। रैफल होम में फिजकली चैलेंज्ड, आपदा में अपने परिवार वालों से बिछड़े बच्चे, मेंटली चैलेंज्ड बच्चे व बूढ़े लोग भी रहते हैं। डीजीपी के साथ बिताए गए पलों को भी बच्चों ने खूब एंज्वॉय किया। रैफल होम के सीईओ एएस सिन्हा ने बताया कि इससे बच्चों का इससे काफी मनोबल बढ़ा है। इसके लिए बच्चों ने डीजीपी को थैंक्स भी कहा।