DEHRADUN : मोबाइल टेलीकॉम कंपनी यूनिनॉर और सामाजिक संस्था गूंज के ज्वॉइंट वेंचर में बुक ए स्माइल नाम से स्पेशल कैंपेन स्टार्ट किया है। कैंपेन के तहत पुरानी किताबें इकट्ठा कर गरीब अपवंचित वर्ग के बच्चों में बांटी जाएंगी। इसके लिए डिफरेंट सिटीज के स्टोर्स सहित क्00 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर्स बनाएं हैं। यूपी वेस्ट सर्किल हेड सी नरेंद्रन ने बताया कि लोग पुरानी किताबों को रद्दी समझकर फेंक देते हैं। हमारी यह मुहिम उन बच्चों के लिए है जो किताबों का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। गूंज संस्था के डायरेक्टर इंशु गुप्ता ने बताया कि कैंपन स्टार्ट हो चुका है। लोगों से रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है।