ना पहनें शॉर्ट स्कर्ट
ब्रिटेन के एक स्कूल ने अपने यहां पढ़ने वाली किशोरियों को शॉर्ट स्कर्ट पहनने से मना कर दिया है। इस तरह की रोक लगाए जाने से वहां नया विवाद पैदा होने की स्थिति बन गई है। स्कूल के अनुसार, यह रोक लड़कियों के सीखने के प्रति प्रतिबद्ध रखने को लेकर उठाया गया है। रंग और कपड़े के साथ ही ड्रेस कोड में जुराबों पर भी बैन लगाते हुए स्कूल ने इस बात पर जोर दिया है कि लड़कियों की हेयरस्टाइल बढ़िया होनी चाहिए और विज्ञान व प्रायोगिक विषयों के लिए लंबे बाल पीछे बंधे होने चाहिए।

लड़कियों क्यों पहनें ऐसे बोरिंग कपड़े

द टेलीग्राफ में छपी खबर के अनुसार, हार्टफोर्डशायर स्थित सेंट मार्गरेट स्कूल ने 'ए' लेवल की छात्राओं के छोटी स्कर्ट पहनने पर बैन लगा दिया है। स्कूल की प्रिंसिपल रोज हार्डी ने शालीन सूट के नए ड्रेस कोड और कम से कम मेकअप पर जोर देते हुए बताया है कि स्मार्ट वेशभूषा एक प्रोफेशनल व लक्ष्य केंद्रित व्यवहार को जाहिर करती है। स्कूल का यह कदम अभिभावकों को रास नहीं आया है। उन्होंने छात्राओं को खुद को पेश करने के लिए और अधिक आजादी देने की मांग की है। अभिभावकों ने स्कूल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वे यह बात नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर स्कूल को ऐसा सादा, मातमी और अप्रचलित ड्रेस कोड हमारी लड़कियों पर लादने की क्या जरूरत है?

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk