रफ्तार ने ली ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर dan wheldon की जान

रेसिंग ट्रैक पर कार को पूरी रफ्तार में दौड़ाए जा रहे ड्राइवर को यह अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यह उसके लिए मौत की रेस बन जाएगी. यह हादसा हुआ रविवार को लास वेगास 300 इंडीकार सिरीज के फाइनल में. रेसिंग ट्रैक पर हुए दर्दनाक हादसे में इंग्लैंड के रेसिंग ड्राइवर डैन वेल्डन की मौत हो गई. रेस के दौरान वेल्डन की कार एक अन्य कार से टकरा गई और इसमें भीषण आग लग गई. जब कारों की टक्कर की शुरू हुई तो एक के बाद एक 15 कारें टकरा गईं. कई कारें हवा में उछल गईं तो कुछ कारें ट्रैक पर गिरते ही आग के गोले में तब्दील हो गईं.

रफ्तार ने ली ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर dan wheldon की जानतेज रफ्तार भी वजह

हादसे की एक वजह तेज रफ्तार को भी माना जा रहा है. ड्राइवर्स लास वेगास में प्रैक्टिस के दौरान बेहद तेज रफ्तार को लेकर चिंतित थे. प्रैक्टिस के दौरान ड्राइवर्स ने 225 मील प्रति घंटे की स्पीड छू ली थी. इस टूर्नामेंट में 50 लाख अमेरिका डॉलर का कैश प्राइज था.

33 साल के वेल्डन ने बीते साल मई में मशहूर इंडियानापोलिस 500 रेस जीती थी. हादसे के तुरंत बाद वेल्डन को हेलीकॉप्टर के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वेल्डन के मौत की ऑफिशियल पुष्टि रेस खत्म होने के दो घंटे बाद की गई. हादसे में दूसरे कार ड्राइवर्स को भी चोट लगी है. ऑस्ट्रेलिया के कार ड्राइवर विल पावर को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया. एक महिला कार ड्राइवर डेनिका पैट्रिक ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इस तरह का हादसा नहीं देखा था.

Tributes

डैन के सम्मान में फॉर्मूला-1 ड्राइवर्स ने रेस कोर्स के पांच चक्कर लगाने का फैसला किया. वहीं मैक्लारेन के ड्राइवर लेविस हैमिल्टन ने भी डैन को ट्रिब्यूट पे किया है.

International News inextlive from World News Desk