-केडीए इम्पलाई बनकर कॉलोनी कैंसिल करने की दे रही धमकी, कर रहे उगाही

KANPUR: केडीए की जारी की गई डिफाल्टर्स की लिस्ट का फायदा दलाल उठा रहे हैं। केडीए इम्पलाई बनकर न केवल वह कॉलोनी कैंसल कर देने की धमकी देकर अवैध उगाही कर रहे हैं बल्कि कॉलोनी पर कब्जा जमाने के लिए फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं। इसकी शिकायत रतनपुर के एलॉटीज ने केडीए वीसी के.विजयेन्द्र पॉण्डियन से की है।

फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री

केडीए इम्प्लाइज की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री कराए जाने की एक और शिकायत की गई है। केडीए सेक्रेटरी केपी सिंह मामले की जांच कर रहे है। एलॉटी उमाशंकर जोशी ने बर्रा विश्व बैंक एच-क् प्लाट नम्बर 9ख्ब् के दूसरे की फोटो लगाकर फर्जी पॉवर ऑफ अटार्नी के जरिए उनके प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत की है। वेडनेसडे को उन्होंने केडीए सेक्रेटरी को बयान दर्ज कराए।

बारातशाला की नीलामी कैंसिल

मंडे को हुई क्क् बारातशाला(कम्यूनिटी सेंटर) की नीलामी केडीए ने कैंसिल कर दी है। लोगों ने केडीए ट्रांसफर व रिलीव हो चुके एक्सईएन मनोज मिश्रा के द्वारा नीलामी कराने व अन्य गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।