RANCHI: गुरुवार की शाम चार बजे के करीब ओरमांझी स्थित गेतलसूद डैम में आत्महत्या की नीयत से एक युवती ने छलांग लगा दी। संयोग से उसका भाई भी पत्नी व दूसरी बहन के साथ बाइक से डैम घूमने आया था। युवती के डैम में डूबने की सूचना मिली, तो वह भी उधर चला गया। लेकिन, जैसे ही लड़की के चेहरे पर नजर पड़ी, तो उसके होश उड़ गए। बिना देर किए डैम में कूदकर उसने अपनी बहन को बाहर निकाल लिया। भाई शिबू करमाली ने बताया कि वे लोग अनगड़ा के बीसा गांव के रहने वाले हैं। बहन तेतरी कुमारी लालपुर स्थित किसी के घर में कई दिनों से काम करती है। इधर, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि लड़की के साथ दो युवक व तीन अन्य युवतियां भी बाइक से आई थीं, जो लड़की के डैम में छलांग लगाते ही नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस युवती के साथ डैम घूमने आए युवकों की तलाश में जुट गई है।

ऐसे बचाया सुसाइड करने से बहन को

भाई शिबू करमाली ने बताया कि वह भी अपनी पत्नी व दूसरी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर डैम घूमने आया था। इसी बीच उसे किसी युवती के डैम में छलांग लगाने की सूचना मिली तो वह भी उसे देखने चला गया। लेकिन जैसे ही उसे डूब रही युवती का चेहरा दिखा तो पहचान गया कि डूब रही युवती उसकी बहन ही है। फिर तुरंत उसने डैम में छलांग लगा दी और अपनी पत्‍‌नी से साड़ी खोलकर पानी में फेंकने को कहा। पत्‍‌नी ने साड़ी खोलकर पानी में फेंक दी। इसी बीच पत्‍‌नी और बहन ने अन्य लोगों को भी मदद के लिए पुकारा। इसके बाद शिबू अपनी बहन तेतरी को किनारे ले आया और साड़ी के सहारे उसे ऊपर खिंचवा लिया। ऊपर से कुछ लोग साड़ी खींच रहे थे, जबकि नीचे से शिबू उसे सहारा देकर ऊपर भेज रहा था। युवती को जब पानी से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी। बाद में भाई ने उसे पंपिंग कर होश में लाया।