-दून में उल्लासपूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

-भाईयों को बांधी राखियां, मांगी लंबी उम्र की दुआ

-भाईयों ने अपनी बहनों को रक्षा देने का दिया वचन

DEHRADUN : रक्षाबंधन पर हर भाई की कलाई प्यार की डोर से सजी दिखाई दी। संडे को दून में भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व उल्लास से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई को तिलक लगाकर और रक्षासूत्र बांधकर ईश्वर से उसकी लंबी आयु की कामना की, तो वहीं भाई ने भी अपनी प्यारी बहना को जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन दिया।

पुच्छ काल और मध्याह्न में बांधी राखी

संडे को दोपहर क्.फ्8 मिनट तक भद्राकाल होने के कारण बहनों ने पुच्छ काल और मध्याह्न में ही अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। विजय पार्क निवासी कविता जोशी कहती हैं कि कोई भी शुभ कार्य यदि शुभ मुहूर्त में किया जाए तो वह अधिक फलदायी होता है, इसलिए उन्होंने तो शुभ मुहूर्त में ही अपने भाई को राखी बांधी, ताकि उनके प्यार के बीच में कभी कोई कड़वाहट न आने पाएं।

------------

बना रहे भाई-बहन का सच्चा प्रेम

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहन और भाई दोनों ने ही एक-दूसरे के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही जीवनभर इसी तरह से भाई-बहन के प्यार को निभाने का वादा किया।