-भूरा की फरारी के मामले में गिरफ्तार किए गए नौ अपराधी

-हरियाणा बॉर्डर से की गई सभी नौ लोगों की गिरफ्तारी

-नीरज बवाना गैंग के सदस्य, यही गैंग था जिसने भूरा को फरार कराया

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : फ्राइडे का दिन पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी लेकर आया। भूरा के फरारी के बाद शुरू हुआ गिरफ्तारियों को सिलसिला थम सा गया था। अमित भूरा-नीरज बवाना गैंग के 09 सदस्यों को बाहरी दिल्ली के हरियाणा बॉर्डर पर भारी असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया। भूरा फरारी केस में अब तक की इसे सबसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशलसैल की टीम व उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक मो। यासीन, उपनिरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट, उपनिरीक्षक राजीव रौथाण द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान सभी की गिरफ्तारी की गई।

भारी मात्रा में असलहा बरामद

गौरतलब है कि फरारी के बाद से भूरा उत्तराखंड पुलिस के साथ ही यूपी, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को तलाश थी। पुलिस कस्टडी में फरार अभियुक्त अमित भूरा-नीरज बवाना गैंग के 09 सदस्यों को बाहरी दिल्ली के हरियाणा बॉर्डर पर स्थित मुंडका क्षेत्र से भारी मात्रा में असलहों व वाहनों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। उल्लेखनीय है कि नीरज बवाना गैंग द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ भूरा को पुलिस अभिरक्षा से फरार कराया गया था।

मुखबिर से मिली सूचना

फ्राइडे सुबह मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तराखंड पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सूचना मिली कि नीरज बवाना-अमित उर्फ भूरा गैंग के सदस्य दिल्ली-रोहतक मेन रोड में एक घर में एकत्रित होंगे, जहां गैंग के सदस्यों से मिलने नीरज बवाना भी आ सकता है। इस कार्रवाई में ख् अलग-अलग वाहनों से 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग को नीरज बवाना का मुख्य सहयोगी प्रवेश मान उर्फ सागर लीड करता है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के फलस्वरूप इलाके में खबर फैलने के कारण सम्भवत: मुख्य अभियुक्त नीरज बवाना सचेत हो गया, जिस कारण बवाना का तलाश नहीं किया जा सका है। छानबीन में यह पता चला है कि नीरज बवाना की रिश्तेदार (मामी) श्रीमती रीता शौकीन दिल्ली विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी का विवरण

क्। मनजीत उम्र-ख्7 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दूपेदी थाना अस्नधा जिला करनाल हरियाणा

बरामद असलहा- फ्क्भ् बोर पिस्टल, 0ख् राउंड

ख्। अजयउर्फमोनू उम्र-फ्ख् वर्ष पुत्र आनन्द निवासी ग्राम पूरखास, थाना गन्नौर जिला सोनीपत, हरियाणा

बरामद असलहा- फ्ख्भ् बोर पिस्टल, 0ख् राउण्ड

फ्। राहुल उम्र- ख्0 वर्ष पुत्र नरेन्द्र निवासी निवासी ग्राम पूरखास, थाना गन्नौर जिला सोनीपत, हरियाणा

बरामद असलहा- फ्क्भ् बोर पिस्टल, 0ख् राउण्ड

ब्। अजीत सिंह उम्र-ख्9 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दीपालपुर थाना राई जिला सोनीपत, हरियाणा

बरामद असलहा- 0फ् राउण्ड फ्8 बोर

भ्। कुलदीप उम्र-ख्9 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी छोटा थाना, थाना खरखोदा, जिला सोनीपत, हरियाणा

बरामद असलहा- 0ख् राउण्ड 09 एमएम

म्। मनजीत अन्टील उम्र ख्8 वर्ष पुत्र सतबीर एन्टील निवासी खेवडा थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा

बरामद असलहा- 0ख् राउण्ड 09 एमएम

7. नरेन्द्र अन्टील उर्फ नन्दा उम्र-फ्0 वर्ष पुत्र श्रीकृष्णा अन्टील निवासी ग्राम खेवडाथाना राई, जिला सोनीपत हरियाणा

बरामद असलहा- फ्ख् बोर रिवाल्वर + 0ख् राउण्ड, फ्ख् बोर

8. अजय कुमार उम्र ख्भ् वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम इशापुरखेडी थाना बरोडा, सोनीपत हरियाणा

बरामद असलहा- 9 एमएम पिस्टल+ 0ख् राउण्ड

9.प्रवेश उर्फ सागर पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम खेदाखूर्द, साहबाद डेरी दिल्ली

बरामद असलहा- फ्8 वोर रिवाल्वर+0फ् राउण्ड

नोट::: अभियुक्तों के विरूद्ध दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल में अभियोग पंजीकृत किया गया है।