कानपुर। आज भी दुनिया में जब मार्शल आर्ट का जिक्र होता है तो उसके बादशाह कहे जाने वाले ब्रूस ली को जरूर याद किया जाता है। हिस्ट्री डॉट कॉम के मुताबिक, मार्शल आर्ट्स और अपनी फुर्ती के जरिये दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाले जून फैन (ब्रूस) ली का जन्म आज ही के दिन हुआ था। वे 27 नवम्बर, 1940 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पैदा हुए थे। उस वक्त, उनके पिता एक चीनी ओपेरा स्टार थे और अमेरिका में किसी काम से गए थे। 1941 में उनका परिवार वापस हांगकांग में शिफ्ट हो गया। ली ने अपने बचपन के दौरान चाइल्ड एक्टर के रूप में करीब 20 चीनी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा ली ने बचपन में ही डांसिंग और जबरदस्त कुंग फू की ट्रेनिंग ले ली थी।

ब्रुस ली बर्थडे पर खास : 11 पंच,एक किक और पलक झपकते दुश्मन चित्त11 सेकंड के अंदर 15 पंच

1959 में ली वापस अमेरिका लौट आये, जहां उन्होंने आगे की पढाई के लिए वाशिंगटन विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और यहां की फीस भरने के लिए उन्होंने सिएटल में एक मार्शल-आर्ट की स्कूल खोल ली। इस स्कूल में ली लोगों को कुंग फू सिखाया करते थे। बता दें कि ब्रूस ली के टैलेंट और फुर्ती का अंदाजा 1962 में उस वक्त लगाया गया, जब उन्होंने एक फाइट में 11 सेंकेड के अंदर अपने विपक्षी पर ताबड़तोड़ 15 पंच और एक किक जड़ दिए। ली ने अमेरिकी टीवी सीरियल और कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

मरने के बाद रिलीज हुईं तीन फिल्में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रूस ली ने अपने करियर में सिर्फ 7 हॉलीवुड फिल्में की थी, जिसमें से तीन फिल्में उनके मरने के बाद ही रिलीज हुईं थीं। 1964 में ली ने लिंडा एमरी से शादी की और उन्होंने 1965 में उनके पहले बच्चे 'ब्रैंडन ली' को जन्म दिया। बता दें कि ली के कुल दो बच्चे थे। 20 जुलाई, 1973 को ब्रूस ली ने सिर्फ 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत सिरदर्द की गोली खाने से हुई थी। इस गोली ने उनके शरीर में रिएक्सन कर दिया था, जिसका बड़ा प्रभाव उनके ब्रेन पर पड़ा था।

ब्रुस ली बर्थडे पर खास : 11 पंच,एक किक और पलक झपकते दुश्मन चित्त

International News inextlive from World News Desk