-टीचर्स ने एनपीआरसी और एबीआरसी को रिश्वत देने की बनाई सीडी

डीएम ने दिए जांच के आदेश, एनपीआरसी व एबीआरसी हुए सस्पेंड

BAREILLY:

बरेली बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक सहायक शिक्षक से कर्मचारियों के पैसे वसूले जाने का मामला उजागर हुआ है। सहायक शिक्षक ने एबीआरसी और एनपीआरसी को रिश्वत देने की पूरी घटना का वीडियो बनाकर डीएम सुरेन्द्र सिंह को सौंप दिया है। वहीं सहायक शिक्षक ने मझगवां ब्लॉक के बीईओ पर भी उत्पीड़न करने और आरोप लगाया है। रिश्वतखोरी के इस सीडी बम से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। डीएम के आदेश पर बीएसए चंदना यादव ने रिश्वत के आरोपी एबीआरसी और एनपीआरसी को सस्पेंड कर बीईओ देवेश राय व भानुशंकर की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना दी है। साथ ही बीईओ मझगंवा के मामले में कार्रवाई के लिए एडी बेसिक को लेटर भ्ोजा है।

जलालनगर प्राइमरी स्कूल का मामला

मझगवां ब्लॉक के जलालनगर प्राथमिक विद्यालय के हेड टीचर सूर्यकांत, टीचर अमित कुमार और सहायक टीचर नरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि बीईओ नरेन्द्र सिंह स्कूल चेकिंग के नाम पर टीचर्स से रिश्वत मांगते हैं। वेतन काटने और सर्विस बुक के नाम पर टीचर्स से वसूली की जाती है। वहीं, रिश्वत लेकर उन टीचर्स का भी वेतन जारी कर दिया, जो कि चेकिंग के समय अब्सेंट मिलते थे। फ्राइडे को 15 टीचर्स का एक शिष्टमंडल डीएम से मिला और शिकायत के साथ ही रिश्वत देने की सीडी भी दी। सीडी में एबीआरसी राकेश कुमार उपाध्याय और एनपीआरसी हरपाल गंगवार बीईओ नरेन्द्र सिंह के नाम पर रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। सबूत देखने के बाद डीएम ने नाराजगी जताते हुए बीएसए को मामले की जांच के आदेश दिए।