इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश का कट ऑफ जारी, वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने न्यू एकेडमिक सेशन के लिये बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश कार्य की घोषणा कर दी है। बीएससी प्रवेश परीक्षा के आधार पर शुरूआती दो दिन के लिये कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रवेश भवन ने यह भी घोषणा कर दी है कि सभी विषयों की काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड एंड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।

स्क्रूटनी के लिये करें आवेदन

उधर, यूनिवर्सिटी ने बीएससी वार्षिक परीक्षा भाग एक एवं दो का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम एयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि बीए/बीएससी/बीकाम भाग - 01, 02 एवं 03 सत्र 2017 के जो छात्र/छात्राए स्क्रूटनी (संवीक्षा) हेतु आवेदन करना चाहते हैं वे अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ 29 जून से 13 जुलाई तक सम्बन्धित पटल पर जमा कर दें। जिन अभ्यर्थियों को अंकपत्र न प्राप्त हुए हों वे विवि के वेबसाइट से अपने अंकपत्र प्राप्त कर स्क्रूटनी (संवीक्षा) हेतु आवेदन कर सकते हैं।

बीएससी की कट ऑफ मेरिट

-------------------

- 03 जुलाई को बीएससी होम साइंस में 81 अंक तक पाने वाले अनरिजर्वड एवं शून्य अंक तक सभी एसटी कैंडिडेट्स

- 03 जुलाई को बीएससी बायो में 124 अंक तक पाने वाले अनरिजर्वड एवं 30 अंक तक पाने वाले सभी एसटी अभ्यर्थी

- 04 जुलाई को बीएससी मैथ में 138 अंक तक पाने वाले अनरिजर्वड एवं 50 अंक तक पाने वाले सभी एसटी कैंडिडेट्स का प्रवेश होगा।

ये लाना होगा साथ

------------

- प्रवेश के लिये चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर दिन में 09 से 11:30 बजे के बीच रिपोर्टिग के लिये पहुंचना होगा।

- कैंडिडेट को अपने साथ एडमिट कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी लानी होगी।

- इंटरमीडियट की मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी लानी होगी।

- ओरिजनल ट्रांसफर सर्टिफिकेट या टीसी, दो रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जोकि तीन माह से पुराना न हो।

- आधार कार्ड की फोटोकापी एवं ओबीसी, एससी व एसटी का लेटेस्ट सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी

बीएससी पार्ट वन वार्षिक परीक्षा परिणाम

-----------------------

- 1117 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

- 364 परीक्षार्थी देंगे सेकेंड एग्जाम

- 983 हुये हैं फेल

- 592 परीक्षा से एब्सेंट

- 17 पर नकल के आरोप में कार्रवाई

- कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3078

बीएससी पार्ट टू वार्षिक परीक्षा परिणाम

-------------------------

- 1189 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

- 182 देंगे सेकेंड एग्जाम

- 145 परीक्षार्थी हुये हैं फेल

- 32 को पाया गया एब्सेंट

- 06 के खिलाफ नकल के आरोप में कार्रवाई

- कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1556म्