पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के सब्र का इम्तेहान जल्द खत्म हुआ, क्योंकि उनका रिजल्ट आज कुछ ही देर पहले जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की एक प्रेस वार्ता में आज दोपहर करीब 3 बजे एक साथ परीक्षा के तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य का रिजल्ट जारी कर दिया गया। बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 में कुल 12,78,655 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 7,36,187 छात्र तथा 5,42,468 छात्राएँ थी।

12वीं की परीक्षा में कुल 79.76 परसेंट स्टूडेंट्स हुए पास
इस बार की बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 79.76 परसेंट विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं के परीक्षा परिणाम के मुताबिक विज्ञान वर्ग में 81.20% स्टूडेंट सफल हुए हैं, जबकि वाणिज्य में 93.2% स्टूडेंट हुए सफल। इसके अलावा कला संकाय में 79.76 स्टूडेंट हुए सफल हुए हैं।

bihar board inter 12th result 2019: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी,यहां देखें अपने और टॉपर्स के मार्क्स biharboardonline.bihar.gov.in और bsebssresult.com

ये हैं बिहार बोर्ड 12वीं में कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के टॉपर्स
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट् में पटना के कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट सोनू कुमार ने 470 अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में पूरे राज्य में सेकेंड रैंक हासिल की है, जबकि प्रथम स्थान पर हैं शेखपुरा के सत्यम कुमार, इन्हें मिले हैं 472 अंक। इनके अलावा विज्ञान संकाय में नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार दोनों ही 473 अंकों के साथ बिहार के फर्स्ट टॉपर रहे। आर्ट्स संकाय में पश्चिमी चंपारण की रोहिणी रानी और गया के मनीष कुमार एक बराबर 463 अंकों के साथ कला वर्ग के फर्स्ट टॉपर बन गए हैं।

सबसे तेज रिजल्ट देखने के लिए यहां विजिट करें
शनिवार को जारी हुए बिहार 12वीं के रिजल्ट्स यूं तो बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं, लेकिन स्टूडेंट्स आसानी से अपना रिजल्ट देखने के लिए जागरण जोश की वेबसाइट http://bihar12.jagranjosh.com पर भी जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड विज्ञान संकाय का परीक्षाफल
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 6,59,013 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 4,68,869 छात्र तथा 1,90,144 छात्राएँ थे। इसमें कुल 330 विद्यार्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के विज्ञान संकाय में कुल 2,52,797 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,75,704 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 6,609 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 5,35,110 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.20 प्रतिशत है। वर्ष 2018 में इस संकाय में उत्तीर्णता का प्रतिशत 44.74 प्रतिशत था। इस प्रकार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के विज्ञान संकाय में पासिंग परसेंटेज प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में 36.46 प्रतिशत अधिक है।

बिहार बोर्ड वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 63,570 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 41,551 छात्र तथा 22,019 छात्राएँ सम्मिलित हुए। इसमें कुल 07 विद्यार्थियों को कदाचार के कारण परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के वाणिज्य संकाय में कुल 37,260 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20,048 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 1,827 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 59,135 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.02 प्रतिशत है। वर्ष 2018 में इस संकाय में उत्तीर्णता का प्रतिशत 90.90 प्रतिशत था। यानि कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के वाणिज्य संकाय में पासिंग परसेंटेज पिछले वर्ष की तुलना में 2.12 प्रतिशत अधिक है।

bihar board inter 12th result 2019: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट जारी,यहां देखें अपने और टॉपर्स के मार्क्स biharboardonline.bihar.gov.in और bsebssresult.com

बिहार बोर्ड कला संकाय का परीक्षाफल
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 5,56,072 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,25,767 छात्र तथा 3,30,305 छात्राएँ सम्मिलित हुए। इसमें कुल 147 विद्यार्थि यों को कदाचार के कारण परीक्षा से निष्कासित किया गया। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के कला संकाय में कुल 1,36,858 विद्यार्थी  प्रथम श्रेणी में, 2,55,092 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 33,600 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 4,25,550 विद्यार्थी  उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 76.53 प्रतिशत है। वर्ष 2018 में इस संकाय में उत्तीर्णता का प्रतिशत 60.73 प्रतिशत था। इस प्रकार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2018 के कला संकाय में पासिंग परसेंटेज पिछले वर्ष की तुलना में 15.80 प्रतिशत अधिक रहा है।

कब और कहां जारी हुआ इंटर का रिजल्ट
बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार 30 मार्च को बिहार शिक्षा विभाग के सचिव आर के महाजन, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में पटना स्थित बिहार विद्यालय प्रभाग के सभागार में रिजल्ट जारी किया गया. ये रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध हो गए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in  के साथ साथ http://www.bsebinteredu.in और http://bsebbihar.com पर भी देख सकेंगे।

National News inextlive from India News Desk