पर्यावरण की सुरक्षा, आज की सबसे बड़ी जरूरत है। अगर एक कदम भी इस ओर बढ़ता है तो इससे हम सभी लाभांवित होंगे। कुछ ऐसी ही पहल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने की है। इस दीपावली पर बोर्ड में जो भी लाइट्स जलाई जाएंगी, उसकी बिजली बोर्ड की अपनी होगी। जी हां, बिहार बोर्ड और कांउसिल में अब सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जा रहा है। धूप से बनने वाली इस बिजली का यूज अब बोर्ड में जेनरेटर की जगह पर होगा.
बोर्ड का अपना न्यूज बुलेटिन भी
बोर्ड में 'एनर्जी बचाओ' की यह तैयारी जोरों पर है। बिहार बोर्ड में 30 किलोवाट और काउंसिल में भी 30 किलोवाट के अलग-अलग सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे। इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि बोर्ड कैंपस को पॉल्यूशन फ्री बनाने के उद्देश्य से यह पहला कदम है। इसके लिए हमने टेंडर भी निकाल दिया है। हमारी कोशिश यही है कि इस दीपावली तक सोलर एनर्जी प्लांट को शुरू कर दिया जाए। वहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अब अपना न्यूज बुलेटिन भी निकालेगा। इस संबंध में चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि हर तीन माह पर न्यूज बुलेटिन निकालने का निर्णय लिया गया है। इस मैगजिन में बोर्ड में उन तीन महीेनों में हुई तमाम एक्टिविटीज के बारे में जानकारी रहेगी.

National News inextlive from India News Desk