पाक की एक बड़ी कोशिश नाकाम

बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कल रात 10 बजे इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पाक की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ इस समय पूरा हाईएलर्ट हैं. कल रात करीब साढे नौ बजे के बाद दो पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं. ऐसे में एक जनवरी से दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में अब तक पांच रेंजर्स मारे गए हैं. कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बनसंतर अग्रिम क्षेत्र में तीन चार चौकियों पर भी गोलीबारी हुई. इसके अलावा सभी चौकियां सांबा और हीरानगर के तीन बटालियन क्षेत्रों में पड़ती हैं. इन पर पाक मोर्टार से गोले दागने के बीच गोलीबारी कर रहा है. मोर्टार के गोले कई नागरिक इलाकों में भी गिरे हैं. रेगल, चल्लीयारी, सुचेतगढ सहित सांबा सेक्टर में चार सीमावर्ती चौकियों पर गोलीबारी हुई.

पाक को मिल रहा है जवाब

पिछले चार दिनों में संघर्ष विराम उल्लंघन की चौथी घटना है जबकि पिछले नौ दिनों में आठवीं घटना है. इस संबंध में होम मिनिस्टर राजनाथ्ा सिंह ने कहा कि पाक की ओर से यह गोलीबारी बगैर उकसावे के की गई हैं. पाकिस्तान जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर गोलीबारी कर रहा है, जिसका हमारी बीएसएफ मुंहतोड जवाब दे रही है. उन्होंने ने यह भी कहा कि पाक को ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए. पाक के यह कदम बहुत गलत हैं. पाक रेंजरों की ओर से गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी रजाब शीद, आशिफ शीद, चक भुरा, न्यू पाक और धांधर पोस्ट से की गई हैं.

घरों में बुझी हैं बत्तियां

इस घटना के बाद से वहां आसपास इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. लोग घरों में बत्तियां बुझाकर रह रहे हैं. क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है. प्रशासन का कहना है कि अगर जरूरत समझी जाएगी तो लोगों को वहां से वहां से निकाला भी जाएगा. इसके अलावा इस स्थिति से निपटने के लिए हीरानगर में एंबुलेंस और चिकित्सक तैनात किए गए हैं. इलाके के हालात के मद्देनजर तीन इमारातों को राहत शिविर का रुप दिया गया है. राहत एवं बचाव अभियान में तालमेल के लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हीरानगर में डेरा डाले हुए हैं. इसके अलावा राहत शिविर भी तैयार रखे गए हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk