रिमोटली होगा डाटा मैनेज
BSNL ने अभी हाल ही में अपने कस्टमर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नई सर्विस शुरु की है. हालांकि यह वैल्यू एडेड सर्विस है. इसकी मदद से BSNL यूजर्स अपने खोये या चोरी हुये फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स रिमोटली डिवाइस को लॉक कर उसके सभी डाटा को इरेज कर सकेंगे. फिलहाल कंपनी की तरफ से दी गई यह सुविधा BSNL कस्टमर्स के लिये काफी लाभदायक होगी. गौरतलब है कि यह सर्विस सभी BSNL कस्टमर्स के लिये नहीं होगी, जो लोग इस सर्विस को लेना चाहते हैं उन्हें सर्विस को एक्टिवेट कराना होगा. जिसका चार्ज अलग से लिया जायेगा.

मोबाइल सिक्योरिटी अहम मुद्दा

BSNL के कंज्यूमर मोबिलिटी के डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि, 'हमारे इस नये एप Msecure की मदद से कंज्यूमर अपने खोये या चोरी हुये मोबाइल को ट्रैक करके उसमें अपने सभी पर्सनल डाटा को मिटा सकते हैं.' इस एप को एक्टिवेट करने के बाद आपको अपने मोबाइल पर एक इमरजेंसी नंबर डालना होगा. इसके बाद यदि आपका फोन चोरी हो जाता है तो यह एप आपके इमरजेंसी नंबर पर लोकेशन डिटेल का मैसेज भेज देगा. फिलहाल कंपनी का कहना है कि हमारे लिये कंज्यूमर की सिक्योरिटी ज्यादा महत्वपूर्ण है. ऐसे में अब चोरी हुये फोन से अनजान व्यक्ति आपकी पर्सपल डिटेल का मिसयूज नहीं कर सकेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk